UP में फिर लौटा मानसून! अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने का भी डर; जानें अपने शहर का मौसम

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 और 17 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश का मौसम Image Credit:

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून ने वापसी की है. भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 व 17 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर से लगातार पांच दिन कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बिजली कड़कने व बिजली गिरने की भी घटनाएं हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति अगले 19 सितंबर तक रह सकती है.

मौसम विभाग ने हमेशा की तरह शनिवार की शाम अगले सात दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. इस पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. वहीं कल और परसों यानी सोमवार व मंगलवार को गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी प्रकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज कुछेक स्थानों पर बूंदा होने के आसार है. वहीं सोमवार से अगले पांच दिनों तक अलग अलग क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसी क्रम में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक पूर्वांचल के अलग अलग हिस्सों में बिजली कड़कने और बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की है.

गर्मी और उमस से बनी रहेगी परेशानी

मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के बावजूद अगले पांच दिनों तक गर्मी और उमस की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि इस बारिश के बंद होने के साथ ही ठंड भी दस्तक दे सकती है. इस समय भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन में थोड़ी गर्मी और रात में मौसम सामान्य हो जा रहा है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में पंखे कूलर रात के समय बंद करने पड़ जा रहे है. हालांकि शहरी इलाकों में अभी भी रात के समय पंखे कूलर की आवश्यकता पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह दौर खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश में सर्दी दस्तक दे सकती है.

बीमार कर सकता है मौसम

मौसम में हो रहे लगातार उतार चढ़ाव से लोगों की सेहत भी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में मौसम में सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी संक्रामक बीमारियां पैर फैला सकती है. ऐसे हालात में डॉक्टरों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. डॉक्टरों के मुताबिक इस तरह का मौसम खासतौर पर उन कामकाजी लोगों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, जो दिन में घर से निकलते हैं और देर शाम घर लौटते हैं. आम तौर पर ऐसे लोग दिन में गर्मी की वजह से हल्के कपड़े पहनते हैं, लेकिन रात में घर लौटते समय मौसम ठंडा हो जाता है.