UP के कई शहरों में AQI 400 पार, सुबह-सुबह धुंध की भी दस्तक, जानें पूरे दिन का मौसम अपडेट
यूपी के कई प्रमुख शहरों में एक्यूआई स्तर में भारी इजाफा दर्ज किया गया है. लखनऊ और गोरखपुर के में तो AQI लेवल 400 पार चला गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन प्रदूषण की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. इस दौरान ठंडक में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में इन दिनों गुलाबी ठंड दस्तक दे चुकी है. रात के वक्त सिहरन महसूस हो रही है. इस बीच दीवाली की अगली सुबह की शुरुआत ठीक-ठाक धुंध से हुई. साथ ही प्रदूषण के स्तर में इजाफा देखा गया. यहां AQI स्तर 500 के पार चला गया है जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. इसके अलावा लखनऊ में भी AQI का लेवल 400 पार है. प्रदेश के तकरीबन अधिकतर शहरों का यही हाल है.
विशेषज्ञों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक हवा में ऐसे ही पॉल्यूशन देखा जाएगा. इस दौरान सुबह कोहरे की स्थिति गंभीर हो सकती है. साथ ही लो विजिबिलिटी का मामला देखने को मिल सकता है. हालांकि, दिन के वक्त मौसम साफ रहेगा और धूप खिली मिलेगी.
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों के अंतराल ठंडक में इजाफा हो सकता है. इस दौरान 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है. इससे रात के साथ-साथ दिन के वक्त भी ठंडक महसूस हो सकती है.
30 से 35 डिग्री के बीच रहा अधिकतम तापमान
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. कानपुर (IAF) में सबसे अधिक 35℃ तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि उरई में 34.2, आगरा ताज में 33.4, मेरठ में 33.1, गाजीपुर में 33,और प्रयागराज में 33.8 डिग्री अधिकतम तापमान पाया गया.
अगले कुछ दिन खास ख्याल की जरूरत
न्यूनतम तापमान की बात करें तो, कानपुर, इटावा में 18 तो नजीबाबाद में 18.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, मेरठ में 18.9, प्रयागराज में 19.9 और हरदोई में 19.5 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है. एक तो तापमान में कमी आने से ठंडक बढ़ेगी, दूसरा हवा में प्रदूषण बढ़ेगा. दोनों स्थितियों में आपकी सेहत खराब हो सकती है.