मनसा देवी मंदिर हादसे में यूपी के इन लोगों की गई जान… सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में बदायूं के एक पति-पत्नी की भी मौत हो गई है. इसकी पुष्टि बदायूं के अपर जिला अधिकारी डॉ वैभव शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि कैसे एक दंपत्ति की इस हादसे में जान चली गई. इसके साथ ही इस भगदड़ में रामपुर के 2 युवकों की भी मौत की बात सामने आ रही है. सरकार ने परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

घायलों से मिलने पहुंचे सीएम धामी Image Credit:

हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ की वजह से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में यूपी के बदायूं के रहने वाले एक पति-पत्नी शांति और रामभरोसे भी हैं. ये दोनों लोग मनसा देवी के दर्शन करने हरिद्वार गए थे. मृतक दंपत्ति दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मुरैना पुख्ता के रहने वाले थे. हांलाकि इस गांव से करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग वहां दर्शन करने गए थे लेकिन बाकी लोगों के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है. तो वहीं इस भगदड़ में रामपुर के 2 युवकों की भी मौत की बात कही जा रही है. इसके अलावा इस हादसे में मीरगंज के मासूम आरुष की भी जान चली गई. सूचना के बाद मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है. बाराबंकी के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के मौलाबाद गांव के रहने वाले वकील प्रसाद पुत्र भरत प्रसाद भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है.

अफवाह के चलते हुआ हादसा

हरिद्वार में एक पहाड़ी पर स्थित मां मनसा देवी मंदिर में रविवार को भारी- भीड़ के बीच फैली एक अफवाह के चलते भगदड़ के हालात पैदा हो गए. इसके चलते कई लोगों की मौत की सूचना है. मरने वाले लोगों में कुछ लोग यूपी से भी हैं. इनमें से बदायूं के एक दंपत्ति सहित रामपुर के भी 2 लोग शामिल हैं. इसके साथ ही करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हो गए. ये हादसा मंदिर की सीढ़ियों पर करंट फैलने की अफवाह के चलते हुआ, जिससे पैनिक क्रिएट हो गया. ये जानकारी हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दी.

रामपुर के भी 2 लोगों की हताहत

रामपुर से जिन 2 लोगों की मौत हुई है, उनमें बिलासपुर थाना क्षेत्र के कैमरी रोड स्थित नगरिया कला के रहने वाले 19 वर्षीय विक्की अपने चार दोस्तो के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेने गए थे. इसी दौरान भगदड़ में उनकी मौत हो गई. विपिन सैनी पुत्र रघवीर सिंह की भी इस हादसे में जान जाने की खबर है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

घटना की जानकारी मिलते ही सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और स्थिति की निगरानी शुरू की. उन्होंने तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन द्वारा घटना की जानकारी और प्रभावित लोगों से संपर्क स्थापित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार
📞 01334-223999
📱 9068197350
📱 9528250926
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून’’
📞 0135-2710334, 2710335
📱 8218867005
📱 9058441404

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इन नंबरों के माध्यम से मृतकों व घायलों की जानकारी तथा राहत कार्यों से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं. वहीं इस हादसे के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अस्तताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. इसके इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं.