‘प्रचार ग्लोबल स्तर का लेकिन मैनेजमेंट लोकल लेवल का भी नहीं…’ मनसा देवी हादसे पर बोले अखिलेश यादव
मनसा देवी भगदड़ को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X के जरिए अपनी बात रखी है. इस दौरान सपा मुखिया ने जहां एक तरफ इस हादसे को बेहद हृदयविदारक बताया तो वहीं दूसरी तरफ वो बीजेपी सरकार को खासा घेरते नजर आए. उन्होंने कुंभ में होने वाली भगदड़ से लेकर हरिद्वार की भगदड़ तक का जिक्र किया और इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया.
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ को लेकर पॉलिटिकल लोगों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव नें भी इसे लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल X के जरिए अपनी बात रखी है. इसी दौरान जहां एक तरफ वे इस भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने लगाए ये आरोप
उन्होंने X पर लिखा कि हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत का मामला बेहद हृदयविदारक है और चिंतनीय भी. भाजपा सरकार में महाकुंभ से लेकर रथयात्रा हो या अन्य कोई आयोजन सब जगह ऐसी घटनाओं का दोहराव ये बताता है कि भाजपा प्रचार तो वैश्विक स्तर का करती है लेकिन प्रबंधन स्थानीय स्तर का भी नहीं करती, इसीलिए आम श्रद्धालुओं को अपना जीवन गंवाना पड़ता है.
इसके बाद उन्होंने लिखा कि इस मामले की भी गहन जाँच हो और श्रद्धालुओं की मृत्यु का कारण और सही आँकड़ा बताया जाए. अब उनके बयान के पॉलिटिकल मायनें भी निकाले जा रहे हैं. जहां वो बीजेपी की कार्यपद्धति को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं.
सीएम योगी ने जताया दुख
मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ के हालात बने, जिसके चलते देशभर के कई श्रद्धालुओं सहित यूपी के कई लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी ने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.
2 लाख की आर्थिक सहायता करेगी योगी सरकार
अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में काल-कवलित हुए उ.प्र. के नागरिकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाकर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं. इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को @UPGovtद्वारा ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
हांलाकि ये हादसा बेहद खौफनाक था, जिसके चलते कई श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी. लेकिन सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव मैनेजमेंट को लेकर जो सवाल खड़े कर रहे हैं, उस पर सरकार क्या जवाब देती है ये देखने वाली बात होगी.