वाराणसी में डबल मर्डर, बेटे-बहू ने पिता- बहन की पाइप को ईंट से कूंच डाला; रूह कंपा देगी कहानी

वाराणसी से परिवार को शर्मचार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने ही पिता और बहन की बेहरमी से हत्या कर दी. फिलहाल, हत्या की वजह संपत्ति बताई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची है.

मौके पर मौजूद पुलिस Image Credit:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई. ये मामला कैंट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कॉलोनी का है. कैंट थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कॉलोनी में आज सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. यहां एक व्यक्ति ने अपने पिता और बहन की सम्पत्ति के विवाद में हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटे राजेश ने जमीन और घर के विवाद में अपने पिता और बहन की हत्या की है.

पड़ोसियों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों मृतकों के शव पुलिस को घर में ही मिले हैं. बेटे और बहू हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के घर पर एडिशनल सीपी और एडीसीपी ,एसीपी समेत कई अधिकारी पहुंचे.

सरकारी नौकरी से रिटायर रूपचंद्र भारद्वाज और शिवकुमारी का अपने ही बेटे राजेश भारद्वाज और उसकी बेटी के साथ लम्बे समय से अनबन चल रही थी. रुपचंद्र अपने घर और जमीन में बेटी को भी हिस्सा देना चाहता था और इसको लेकर कई दिनों से घर में तनाव बना हुआ था. अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने बताया कि आज सुबह जब राजेश घर से बाहर जा रहा था तो उसकी बहन ने उसे फिर से इसी बात को लेकर टोका.

इस बात से नाराज़ होकर राजेश आपे से बाहर हो गया और पास ही पड़े इटों और लोहे की रॉड से शिवकुमारी पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. इसी बीच रुपचंद्र अपनी बेटी शिवकुमारी को बचाने आया तो घर में रखे लोहे की रॉड से राजेश ने रुपचंद्र पर भी लगातार प्रहार कर उसका भी काम तमाम कर दिया. इस काम में राजेश की पत्नी ने भी उसका साथ दिया.
फिलहाल राजेश और उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. शिवकुमारी की शादी गाज़ीपुर के हरदासपुर गांव में हुई थी.

संपति का चल रहा था विवाद

पड़ोसियों के मुताबिक, बेटे का अपने पिता से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि बहू और बेटे ने ही सिलबट्टे से कूंच-कूंचकर दोनों की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस हत्या के समय की परिस्थियों के बारे में तलाश कर रही है कि आखिर हत्या के समय बेटा इतना बेरहम कैसे हो गया कि अपने ही पिता और बुआ की जान ले ली.

दोनों के ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद ही हत्या कई और बातों का खुलासा हो सकेगा. इलाके में डबल मर्डर से हर कोई हैरान है.

Latest Stories

बिना रेडियोलॉजिस्ट कैसे हुई डीएम की बेटी की जांच? बांदा के अस्पताल में हफ्तों से बंद है अल्ट्रासाउंड केंद्र

नम्रता के एकाउंट में शीला ने धोखे से करा लिया KYC, दो बार में निकाले साढ़े नौ लाख; ऐसे हुआ खुलासा

बांदा BJP में महासंग्राम, आपस में लड़ बैठे सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष; किसने किया 120 करोड़ का घोटाला?

आगरा: इस टाउनशिप में 637 लोगों को मिलेगा अपना घर, MP-MLA का भी होगा आशियाना; जानें पूरी योजना

इंस्टाग्राम पर दोस्ती… शादीशुदा महिला से कर बैठा एकतरफ़ा प्यार, सपना टूटा तो पति-पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला

श्मशान घाट पर महिला संग गुलछर्रे उड़ाते दिखे BJP नेता, लोगों ने पकड़ा तो मांगने लगे माफी; वायरल हो रहा वीडियो