गाय और हिंदू के मुद्दे पर 2027 का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, अजय राय का ऐलान

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 2027 विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गाय और हिंदू के मुद्दे पर 2027 का चुनाव लड़ेगी… हम गौ-हत्या पर सख्त कानून लाएंगे और हिंदू भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित करेंगे. अजय राय ने आरोप लगाया कि योगी सरकार गौ-रक्षा के नाम पर सिर्फ नाटक कर रही है, असल में गौ-हत्या रुक नहीं रही… कांग्रेस का घोषणापत्र जनता का होगा, जिसमें गाय-हिंदू के साथ किसान, युवा और महिलाओं के मुद्दे प्रमुख होंगे.