काशी में छठ पूजा को लेकर रूट डायवर्जन, ट्रैफिक में बड़ा बदलाव; गाइडलाइंस जारी

27 और 28 अक्टूबर को अगर आप वाराणसी में हैं तो ये खबर आपके लिए है! वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने छठ पूजा पर रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है. दो दिन 84 घाटों सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर नया रूट चार्ट जारी किया है.

काशी छठ पूजा ट्रैफिक बदलाव Image Credit:

नहाय खाय के साथ ही लोकपर्व छठ की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा संख्या में व्रती वाराणसी में ही छठ करते हैं. वाराणसी के सभी 84 घाटों सहित सरोवरों, कुंडों और जलाशयों के किनारे छठ की छटा देखते ही बनती है. इस लोकप्रिय पर्व को सुरक्षित और सुगम बनाने को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने छठ पर रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है.

तो अगर आप छठ करने या घूमने के इरादे से 27 और 28 को काशी में हैं तो फिर इस रूट डायवर्जन को ध्यान में रखकर ही शहर में अपना मूवमेंट प्लान तैयार करें. 27 अक्टूबर को दोपहर बारह बजे से 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक शहर के हिस्सों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

नो एंट्री में छूट रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक

अपर पुलिस आयुक्त, यातायात वाराणसी ने श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. सूर्य को अर्घ देने के समय यानी 27 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से समाप्ति तक और 28 अक्तूबर को सुबह 3 बजे से पूजा होने तक कई रूटों पर वाहनों की नोट एंट्री रहने वाली है.

हालांकि, इस दौरान शहर के इलाके में भारी गाड़ियों के लिए नो एंट्री में छूट रात 10:00 बजे से सुबह 2:00 बजे तक दी जाएगी. वहीं, सुबह 2:00 बजे के बाद वाराणसी में भारी गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह से मना रहेगी. इसलिए, अगर काशी में हैं तो यात्रा करने से पहले यह ट्रैफिक गाइडलाइंस जानना ज़रूरी है.

रूट डायवर्जन प्लान