
छितौना में न बने क्षत्रिय Vs राजभर वाला माहौल इसलिए प्रशासन ने किया ये बड़ा इंतजाम
वाराणसी के छितौना गांव में माहौल तनावपूर्ण है. क्षत्रिय महासभा के छितौना चलो आह्वान के प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. फिलहाल क्षत्रिय महासभा और पुलिस प्रशासन के बीच रसाकशी जारी है. छितौना जाने से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात है. संदहा चौराहे और भगतुआ चौराहे को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. क्षत्रिय महासभा के एक दर्जन लोगों को हाउस अरेस्ट किया गया है. साथ ही सुभासपा नेता के घर पर भी फ़ोर्स तैनात की गई है. छितौना छावनी में तब्दील है और बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट-
More Videos

नो टच पॉलिसी, सर और मैडम कहें, काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन भक्तों पर बरसे फूल

AI से बनाई मंगेश और डोंगेश की जोड़ी, आकाश ने गांव से किया डिजिटल क्रिएशन

भगवान परशुराम ने की थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत, यूपी के गढ़मुक्तेश्वर से उठाया था जल
