चुनाव हारने के बाद भी सपा ने अजय राय को क्यों दे दिया बनारस के सांसद का तमगा?

समाजवादी पार्टी ने वाराणसी चुनाव में वोट चोरी के आरोपों के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को वाराणसी का सांसद घोषित किया है. सपा नेताओं ने अजय राय का सम्मान करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी को गलत तरीके से विजेता घोषित किया था. अजय राय ने भी इस सम्मान के लिए सपा नेताओं का आभार जताया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय Image Credit:

कांग्रेस की ओर वोट चोरी को लेकर हल्लाबोल के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बनारस का सांसद बताया गया है. सपा के नेताओं ने अजय राय को बनारस का सांसद बताते हुए उनका स्वागत और अभिनंदन किया. समाजवादी पार्टी के अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजय राय के आवास पर पहुंच कर उनका अभिनंदन किया औ माला पहनाया. इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को दुपट्टा ओढ़ा कर और ढोल नगाड़े बजाकर उनका सम्मान किया.

सपा नेता अमन यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने बेईमानी से पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव जिताया है. इसलिए वह नरेंद्र मोदी को बनारस का सांसद नहीं मानते हैं. कहा कि उन्होंने अजय राय को ही अपना सांसद मान लिया है. बनारस की जनता ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय को डेढ़ लाख वोट से चुनाव जिताया था. लेकिन चुनाव आयोग ने गड़बड़ी की और नरेंद्र मोदी को विजेता घोषित किया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के असली विजेता नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि अजय राय हैं. इस संबंध में अजय राय ने टीवी 9 भारतवर्ष से भी बात की.

अजय राय के घर जाकर किया मान सम्मान

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग उनके घर आए थे और उनका सम्मान किए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और समाजवादी पार्टी के लोगों ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया, उसके लिए वह अभिभूत हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि सपा के लोगों ने आपको बनारस का सांसद बताया है तो उन्होंने कहा कि बनारस समेत पूरे देश में वोट चोरी के उदाहरण सामने आए हैं. इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं की राय और विचार को खारिज नहीं किया जा सकता.

चुनाव आयोग पर पीएम मोदी को जिताने का आरोप

उन्होंने कहा कि सपा ही नहीं, वाराणसी लोक सभा क्षेत्र के लोगों को भी यही लगता है कि नरेंद्र मोदी डेढ़ लाख वोटों से चुनाव जीते नहीं, बल्कि उन्हें जबरदस्ती जिताया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अब यह सच्चाई सबके सामने बतानी चाहिए. अजय राय ने कहा कि इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कहेंगे. इससे पहले अजय राय ने दो दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस किया था. इसमें आरोप लगाया था कि बनारस में भी वोट चोरी हुई और उनके पास इसके ढेर सारे साक्ष्य हैं. उन्होंने इन साक्ष्यों के आधार पर दावा किया कि पीएम मोदी को जबरन जिताया गया है.