काशी में PM मोदी का मेगा इवेंट, अजय राय समेत 100 से ज़्यादा कांग्रेसी हाउस अरेस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे. मॉरीशस के पीएम 10 सितंबर को ही वाराणसी पहुंच चुके हैं. वहीं कांग्रेस मौके पर विरोध प्रदर्शन करे के लिए पहुंची है. यहां पर महानगर अध्यक्ष सहित एक दर्जन नेताओं को हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस का आरोप है कि अजय राय समेत 100 से ज्यादा नेताओं को डिजिटल अरेस्ट किया गया है.

भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक द्विपक्षीय वार्ता आज वाराणसी के होटल ताज में होनी है. मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम कल देर शाम काशी पहुंच चुके हैं जबकि, पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. इसी बीच कांग्रेस के बड़े नेता विरोध करने के लिए पहुंचे हैं. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सहित कांग्रेस के एक दर्जन नेता हिरासत में लिए गए हैं.

कांग्रेस ये विरोध वोट चोरी के मुद्दे पर करने जा रही है. कांग्रेस के इस फैसले के बाद लखनऊ से बनारस तक पुलिस हरकत में है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लखनऊ में, जबकि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सहित सौ से ज़्यादा कार्यकर्ताओ को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है. कल देर रात से कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट करने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अब भी जारी है.
हमारे कई नेता को किया है हाउस अरेस्ट
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने टीवी 9 डिजिटल को बताया कि कांग्रेस के कई नेता हाउस अरेस्ट कर लिए गए हैं. जबकि कई नेताओं के घर के बाहर पुलिस पहुंची है. हमारे नेता अजय राय को लखनऊ में हाउस अरेस्ट किया गया है. लेकिन, हम पीएम के विरोध करने के फैसले पर अडिग हैं. भले पांच लोग ही विरोध करेंगे लेकिन करेंगे. वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाते हुए हम पुलिस लाइन पहुंचकर पीएम का विरोध करेंगे.

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मॉरीशस पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम उच्चतम सुरक्षा लेयर में रहेंगे, काशी विश्वनाथ, रविदास घाट और रूट पर सुरक्षा में पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मजबूत सुरक्षा घेरे में मूमेंट करेंगे. एयरपोर्ट से पुलिस लाइन तक नो फ्लाइंग जोन समेत पीएम मोदी मल्टीपल सिक्योरिटी लेयर में संभावित है कि रोड-शो करेंगे.पीएम मोदी की सुरक्षा अभेद्य रहेगी और संभावित रोड-शो के चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी.