PM मोदी ने वाराणसी में लगाई बीजेपी नेताओं की क्लास! संतुलन और समन्वय का भी दिया मंत्र

पीएम मोदी ने वाराणसी में बीजेपी नेताओं और अधिकारियों की क्लास ली, जहां वे पार्टी समन्वय की कमी और पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी से असंतुष्ट दिखे. उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सख्त निर्देश दिए, खास तौर पर पुलिस-वकील संघर्ष के मुद्दे पर. पीएम ने सभी को संयम, संतुलन और समन्वय का मंत्र दिया.

वाराणसी दोरे के दौरान पीएम मौदी Image Credit:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. अपने दौरे से पहले, 7 नवंबर को पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों की क्लास ली. यह क्लास बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के एक बंद हॉल में आयोजित की गई थी. इस दौरान पीएम मोदी काफी सख्त दिखे.

पीएम मोदी की इस क्लास में सरकार, संगठन और प्रशासन के 24 लोग शामिल हुए. सभी के मोबाइल फोन बाहर जमा करा दिए गए. क्लास की शुरुआत में पीएम ने कहा, “मैं अपने परिवार के सदस्यों के बीच हूं. इसलिए मैं किसी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं करूंगा. लेकिन कुछ बातें कहनी जरूरी हैं.” और फिर पीएम मोदी की क्लास शुरू हुई.

कानून-व्यवस्था से भी नाखुश दिखे PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने लंबे समय बाद अपने संसदीय क्षेत्र में पार्टी नेताओं के साथ क्लास ली. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं के बीच समन्वय की कमी और पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर नाराजगी जताई. शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस क्लास में पीएम ने बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों को संयम, संतुलन और समन्वय का मंत्र भी दिया.

प्रधानमंत्री मोदी विकास परियोजनाओं में हो रही देरी और कानून-व्यवस्था से भी नाखुश दिखे. उन्होंने सड़क चौड़ीकरण और रखरखाव को लेकर भी निर्देश दिए. क्लास के दौरान, प्रधानमंत्री ने दो विधायकों के बीच हुई बातचीत और पुलिस-वकील विवाद पर भी चर्चा की. उन्होंने कानून-व्यवस्था के मुद्दों को शुरू में ही हल करने पर जोर दिया, ताकि मामला तूल ना पकड़े.

चार नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री की क्लास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से जुड़े वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी तरफ से टिप्स दिए. वहीं अपने दौरे के दूसरे और अंतिम दिन पीएम मोदी ने काशी समेत देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की बड़ी सौगात दी.

वाराणसी से प्रधानमंत्री ने चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इसमें काशी से खजुराहो वंदे भारत के अलावा, फिरोजपुर-दिल्ली, लखनऊ-सहारनपुर और एर्नाकुलम-बेंगलुरू वंदे भारत ‘ ट्रेनें शामिल है. इसके साथ ही अब देश में 160 से ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होने लगा है. पीएम मोदी शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वाराणसी पहुंचे थे.