सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार, मां गौरी के साथ अलौकिक होंगे दर्शन
सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का गौरी-शंकर स्वरूप में श्रृंगार देखने को मिलेगा. इसे लेकर पूरे कॉरिडोर में सुरक्षा के खास इंतज़ाम किए गए हैं. इसे लेकर ड्रोन, CCTV की निगरानी के साथ- साथ भारी पुलिस बल की तैनाती देखने को मिलेगी. इस विशेष अवसर पर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्थाएं की हैं.

सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार गौरी-शंकर के स्वरूप में किया जाएगा. बाबा के भक्त उनके इस अलौकिक रूप के दर्शन के लिए बेसब्री से इंतेजार करते हैं. बाबा विश्वनाथ के इस रूप के दर्शन के लिए कांवड़ियों सहित आम श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ देखने को मिलेगी. हर सोमवार बाबा का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता है. इसी के तहत इससे पहले प्रथम सोमवार को चल प्रतिमा का श्रृंगार किया गया था.
इन रूपों में होता है बाबा का श्रंगार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र के मुताबिक सावन के तीसरे सोमवार यानी 28 जुलाई को बाबा के अर्धनारीश्वर स्वरूप और चौथे सोमवार यानी 4 अगस्त को रुद्राक्ष श्रृंगार किया जाएगा. वहीं 9 अगस्त को पूर्णिमा के दिन झूला श्रृंगार देखने को मिलेगा. मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. इनमें रेड कार्पेट पर स्वागत, पुष्पवर्षा और सुगम दर्शन की व्यवस्थाएं शामिल हैं.
सीएम योगी के हैं ये निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वाराणसी दौरे में ये निर्देश दिए थे कि कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा की व्यवस्था की जाए. इसी के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि गंगा नदी में जल पुलिस और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर हवाई निगरानी के लिए 8 ड्रोन लगातार पेट्रोलिंग करेंगे, जबकि एक टीथर्ड ड्रोन लंबी उड़ान से निगरानी रखेगा. पूरे क्षेत्र में 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.
1500 पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात
इसके अलावा 10 क्विक रिस्पॉन्स टीमें और 20 बाइक दस्तों को चौकसी के लिए लगाया गया है. लगभग 1500 पुलिसकर्मी 24 घंटे सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. मंदिर से जुड़े मार्गों पर डायवर्जन और नो एंट्री की व्यवस्था शनिवार से मंगलवार सुबह तक लागू की गई है.



