50 साल के प्रेमी संग रंगरलियां मना रही थी महिला, पति ने रंगेहाथों पकड़ा फिर…

यूपी के वाराणसी में एक महिला अपने 50 साल की उम्र के प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी. इसी बीच उसके पति को इसकी भनक लग गई. फिर पति ने कुछ ऐसा किया जो चर्चा का विषय बन गया.

रंगरलियां मना रही थी महिला Image Credit:

वाराणसी में आशिकी का एक मामला देखने को मिला, जहां एक महिला अपने 50 साल के बॉयफ्रेंड के साथ रंगरलिया मना रही थी. इसी बीच किसी तरह से उसके पति को इसकी भनक लग गई. पति ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया फिर जो हुआ वो काफी दिलचस्प था. मौके पर काफी लोग जमा हो गए. पकड़े जाने पर दोनों काफी डर गए उन्हें लगा कि अब उन लोगों की जमकर पिटाई होगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि पति ने दोनों की एक मंदिर में ही शादी करा दी और राजी- खुशी उसने अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथों में दे दिया. अब ये चर्चा का विषय बना हुआ है.

पति को मिला सुराग

जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर आरौरा के रहने वाले अरविंद्र कुमार पटेल की शादी चंदौली की एक लड़की से हुई थी. शादी के बाद दोनों को दो बच्चे भी हैं. जिसमें बड़ी लड़की की शादी की हो चुकी है और बेटा 18 साल का है. कहा जा रहा है कि पति-पत्नी में कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. इसी के बाद पत्नी चंदौली के हमीदपुर में किराए के मकान में रहती थी. इसी बीच पति को अपनी पत्नी की एक्टिविटीज को लेकर शक हुआ तो उसने उस पर नजर रखना शुरू कर दिया.

मंदिर में ही भरवाई मांग

पति को कहीं से सुराग मिला कि पत्नी किसी 50 साल के शख्स के साथ कमरे में मौजूद है. बस फिर क्या था. वो मौके पर पहुंच गया और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसने अपने घरवालों को बुलाया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस दोनों पक्षों को चौकी पर लेकर गई जहां दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया गया.

और फिर पत्नी की उसके प्रेमी से ही मंदिर में शादी करा दी गई. दोनों पक्षों के परिजन वाराणसी के राजा तालाब स्थित महादेव मंदिर पहुंचे, जहां विधि विधान से पंडित ने मंत्रोच्चार करके उनकी शादी कराई. इसके बाद मंदिर से शादी का प्रमाण पत्र भी दिया गया.