BJP पार्षद के बेटे ने दरोगा को तड़ातड़ जड़े थप्पड़, अपने दोस्तों से भी पिटवाया, भागकर बचानी पड़ी जान
नए साल के मौके पर काशी में जबरदस्त भीड़ थी. इस दौरान विश्वनाथ मंदिर के पास नो व्हीकल जोन में जाने से मना करने पर बीजेपी पार्षद के बेटे ने दरोगा को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. साथ ही अपने साथियों से पुलिस इंस्पेक्टर की पिटवाया भी. ऐसे में दरोगा को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.
जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भी अब वाराणसी में सुरक्षित नहीं रह गए. सत्ता के नशे और हनक में एक बीजेपी नेता के बेटे ने ब्राह्मनाल चौकी प्रभारी को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे. साथियों से भी दरोगा पर हमला करवाया और उसे भागने पर मजबूर कर दिया. इससे अफरातफरी मच गई. इस बीच लोगों ने दरोगा को थप्पड़ मारने वाले युवक को पकड़ लिया.
चौकी इंचार्ज ने लोगों की मदद से थप्पड़बाज युवक को पकड़ा और चौक थाने को इन्फॉर्म कर फ़ोर्स मंगाया. युवक की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव के रूप में हुई. हिमांशु श्रीवास्तव के पिता हुकुलगंज वार्ड नंबर 11 के बीजेपी पार्षद हैं. जानकारी के मुताबिक नो एंट्री रूट पर घुसने से रोकने पर युवक ने दरोगा पर हमला कर दिया.
भीड़ वाले रास्ते पर जाने से मना करने पर आगबबूला हुआ युवक
नए साल के मौके पर काशी में जबरदस्त भीड़ थी. विश्वनाथ मंदिर के आसपास के इलाकों में रूट डायवर्जन लागू था. ब्रह्मनाल चौकी इंचार्ज अकेले भीड़ प्रबंधन में लगे हुए थे. इतने में बाइक पर हिमांशु अपने दो दोस्तों के साथ सतुआ बाबा आश्रम से होकर जाने की जिद पकड़ लिया. चौकी इंचार्ज उनको समझाने लगे कि भीड़ अधिक है. अभी उधर से जाना सही नहीं है. इतने में हिमांशु ने बीजेपी नेता का बेटा होने की बात कहते हुए रौब झाड़ने लगा. उसकी यह चाल भी नहीं कामयाब हुई. चौकी इंचार्ज ने फिर भी उसे प्रतिबंधित रूट पर जाने नहीं दिया.
दरोगा को दी गालियां और थप्पड़ों की कर दी बरसात
दरोगा के भीड़ वाले रोड पर जाने से मना करने के बाद बीजेपी पार्षद का बेटा तैश में आ गया. उसने तो पहले दरोगा को मां – बहन की गालियां दीं. फिर उसपर थप्पड़ों की बौछार कर दी. उसके दोनों दोस्तों ने भी दरोगा पर हमला कर दिया.अपने ऊपर अचानक से हुए हमले से दरोगा घबरा गया. जान बचाने के लिए उसको भागना पड़ा.
बीजेपी पार्षद ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल
लोगों की मदद से दरोगा ने हिमांशु को पकड़ा. लेकिन हिमांशु के दोनों दोस्त फरार हो गए.हिमांशु श्रीवास्तव को बीएनएस की धारा 115(2),352,451(2),132 और धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया गया है.इस पूरे मामले में बीजेपी पार्षद ने उल्टे पुलिस कार्यप्रणाली पर ही गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बीजेपी पार्षद ने अपने बेटे के समर्थन में क्या कहा?
पार्षद बृजेश चंद श्रीवास्तव का कहना है कि उनका बेटा किसी अपराध में नहीं बल्कि क्षेत्र के एक सम्मानित व्यक्ति के पिता के स्वर्गवास पर मिट्टी में शामिल होने घाट गया था. इसके बावजूद पुलिस ने उसे जबरन चौक थाने में बैठा लिया. फिलहाल गिरफ्तार पार्षद पुत्र की तबियत ख़राब हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
