
वाराणसी में बुलडोजर एक्शन, पूर्व ओलंपियन के पुश्तैनी घर समेत 25 दुकानें-मकान ध्वस्त
वाराणसी में एक बार फिर बुलडोजर की सख्त कार्रवाई ने हंगामा मचा दिया. अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ बुलडोजर एक्शन में दर्जनों मकान और दुकानें जमींदोज कर दी गईं. कचहरी चौराहा से पुलिस लाइन तक के इलाके में चली इस मुहिम में करीब 50 बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं, जिससे सैकड़ों परिवार बेघर हो गए. प्रभावितों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. नारेबाजी की और प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया.