
BHU में क्यों हुआ बवाल? बिड़ला हॉस्टल के छात्रों ने सबकुछ बताया
देर रात बीएचयू कैंपस में तोड़फोड़ और पथराव की घटना से माहौल अशांत हो गया. आईआईटी के छात्र बिड़ला हॉस्टल के छात्र से भीड़ गएं और बीएचयू कैंपस में एक बार फिर से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. रात 11 बजे आईआईटी के छात्र बिड़ला (सी) चौराहे से आईआईटी कैंपस की ओर जा रहे थे तभी वहां मौजूद कुछ छात्रों ने जो कि एक छात्र का बर्थडे केक काट रहे थे. उन्होंने उनको रोका और उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई. बिड़ला छात्रावास के लड़कों ने कहा कि जब तुम लोग आईआईटी कैंपस में हम लोगों को जाने नही देते तो तुम लोग भी इधर से मत जाओ. कहासुनी मारपीट में बदल गई और कुछ देर के बाद छात्रों की रखी बाइक में तोड़ फोड़ और पथराव की भी घटना हुई. इस मुद्दे पर टीवी 9 डिजिटल ने बिड़ला हॉस्टल के छात्रों से बातचीत की.