अरे बाप रे! वाराणसी में 6 करोड़ रुपये की चांदी के साथ जा रहे थे 5 लोग, ऐसे पकड़े गए

वाराणसी में चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड पिकअप वाहन से 6 करोड़ रुपये की चांदी की बरामदगी की गई है. इस मामले में पुलिस ने 5 को हिरासत में भी लिया है. फिलहाल, इनकम टैक्स की तरफ से इस चांदी के सोर्स, नेटवर्क और डेस्टिनेशन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

वाराणसी में पकड़ी गई 6 करोड़ रुपये की चांदी

वाराणसी में दिवाली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिगरा इलाके में 467 किलो चांदी और 644 किलो गिलट की बरामदगी की है. 467 किलो के चांदी का अनुमानित मूल्य तकरीबन 6 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. पुलिस ने इस दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह बरामदगी सिगरा थाना क्षेत्र के लहरतारा इलाके में हुई, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ओवरलोड पिकअप वाहन को रोका. तलाशी लेने पर इसमें 467 किलों चांदी और 644 किलो गिलट पाया गया. पूछताछ में पिकअप में मौजूद लोगों ने इसे बिक्री के लिए लाने के बात कही लेकिन वह इसके संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा पाए.

पकड़े गए आरोपी वाराणसी के ही रहने वाले हैं

एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि जेवरात की खेप लाने वाले सभी आरोपी वाराणसी के ही रहने वाले हैं. इनकम टैक्स विभाग की टीम उनसे जानकारी जुटा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों को भी धर दबोचा जा सके. जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई ज्वेलरी को दीपावली और छठ के दौरान अवैध तरीके से बेचने की कोशिश थी.

सोर्स, नेटवर्क और डेस्टिनेशन का पता लगाने की कोशिश

फिलहाल, इनकम टैक्स विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि चांदी को कहां से लेकर आया गया था और कहां लेकर जाया जा रहा है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश है कि इनके नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं. बता दें कि इस वक्त ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पूरे वाराणसी में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है.

शुरुआती जांच में ये बात आई सामने

शुरुआती जांच-पड़ताल में ये सामने आया है कि यह चांदी आगरा और मथुरा से प्राइवेट बसों के माध्यम से वाराणसी लाई जाती थी. फिर इसे आसपास के इलाकों में बांटा जाना था. चांदी की बरामदगी पायल, सिक्के और ब्लॉक के रूप में हुई है.