पहले राधे-राधे, फिर जमकर हुई मारपीट; ठाकुर बांके बिहारी के दरबार में क्यों टकराए श्रद्धालु और पुलिस?
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. कार्तिक माह में अत्यधिक भीड़ के कारण दर्शन के बाद बाहर निकल रहे श्रद्धालुओं को पुलिस ने रोका, जिससे विवाद बढ़ गया और झड़प शुरू हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ श्रद्धालुओं को हिरासत में भी लिया गया है.
वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार की सुबह अजीब स्थिति बन गई. यहां मंदिर में दर्शन कर बाहर निकल रहे श्रद्धालुओं को पहले पुलिस ने रोका और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि पुलिस वाले श्रद्धालुओं को पीटने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं श्रद्धालु भी अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
घटना ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में एंट्री गेट का है. जानकारी के मुताबिक मंदिर में दर्शन करने के बाद कुछ महिला और पुरुष श्रद्धालु इसी गेट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. वहां गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और एग्जिट गेट से बाहर जाने को कहा. चूंकि मंदिर में इतनी भीड़ थी कि एग्जिट गेट तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल था. ऐसे में इन श्रद्धालुओं ने पुलिस कर्मियों की बात को नजरअंदाज कर एंट्री गेट से ही आगे बढ़ने की कोशिश की. इसी बात पर पुलिस के साथ टकराव हो गया.
कार्तिक महीने की वजह से बढ़ी भीड़
बता दें कि कार्तिक महीने की वजह से वृंदावन में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है. वृंदावन आने वाले बांके बिहारी के दर्शन के लिए जरूर आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में बांके बिहारी मंदिर में भीड़ बार-बार अनियंत्रित हो जा रही है. इसी क्रम में आज यानी मंगलवार की सुबह जैसे ही मंदिर के पट खुले, भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. इनमें एटा और मैनपुरी से आए श्रद्धालु भी शामिल थे. ये लोग पहले मंदिर में घुसे और दर्शन के बाद उसी गेट से वापस निकलने लगे थे. ।
कई श्रद्धालु हिरासत में
वहीं जब पुलिस के साथ इन श्रद्धालुओं की झड़प और मारपीट होने लगी तो अतिरिक्त फोर्स मौके पर भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने कुछ श्रद्धालुओं को हिरासत में लेकर चौकी में बैठा दिया है. पुलिस इन सभी श्रद्धालुओं से अभी पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.