हरियाली तीज पर वृंदावन आने वाले सावधान! बाहरी वाहनों के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते, फिर क्या है उपाय?
हरियाली तीज पर वृंदावन में भारी भीड़ के मद्देनजर, मथुरा पुलिस ने 25 जुलाई शाम से 48 घंटों के लिए बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है. ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को वृंदावन के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों में अपनी गाड़ियां पार्क करनी होंगी. पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए इस संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी की है.

भगवान कृष्ण की लीला स्थली वृंदावन में हरियाली तीज का पर्व 27 जुलाई को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पर्व पर देश विदेश के लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे हालात में जाम लगने की आशंका के तहत मथुरा पुलिस ने शहर में कुछ डायवर्जन प्लान किया है. बड़ी बात यह कि बाहर से वृंदावन आने वाले सभी तरह के वाहनों की एंट्री 25 जुलाई की शाम से ही 48 घंटे के लिए बंद रहेगी. ऐसे में अपने वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं को वृंदावन के बाहर बने पार्किंग में गाड़ियां खड़ी कर पैदल ही जाना होगा.
इस संबंध में मथुरा पुलिस की ट्रैफिक विंग ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें पुलिस ने बताया कि हमेशा की तरह इस साल भी हरियाली तीज के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन में भीड़ उमड़ सकती है. ऐसी स्थिति में ना केवल शहर में, बल्कि परिक्रमा मार्ग में भी लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा हो सकता ळै. इसके चलते जाम लगने की पूरी संभावना है. पुलिस ने संभावित स्थिति और श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को देखते हुए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है.
ये रास्ते रहेंगे बंद
छटीकरा से कस्बा वृंदावन की ओर भारी और कॉमर्शियल वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा. ऐसे वाहन यहां मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से जा सकेंगे. इसी प्रकार वैष्णो देवी पार्किंग के आगे किसी भी तरह के वाहनों को वृंदावन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. रुक्मणि बिहार गोलचक्कर से भी वृन्दावन की ओर सभी तरह के वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. उधर, मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे पूर्ण बैरिकेडिंग होगी. वृंदावन कट व पानीगांव से वृंदावन की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा. इसी प्रकार पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
इन सड़कों पर भी डायवर्जन
इसी प्रकार पानीगांव चौराहा से सौ-सैया तथा जैत गांव कट एनएच-19 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -19 से भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी. गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से वृंदावन की ओर बैरिकेडिंग की जा रही है. इसी प्रकार परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा व टैंपू आदि नहीं चलने दिया जाएगा. कैलाश नगर चौराहा / चामुण्डा देवी कट से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगाई गई है. वहीं, इलैक्ट्रिक बसें छटीकरा / सौ-सैया से वृंदावन की ओर प्रतिबंधित होंगी. मथुरा से वृंदावन की ओर जाने वाले टैम्पो / ई-रिक्शा भी आवश्यकता के मुताबिक रोके जा सकते हैं.
यहां मिलेगी पार्किंग
मथुरा से वृंदावन रोड पर
पागल बाबा पार्किंग
आईटीआई पार्किंग
सौ-सैया पार्किंग
सौ-सैया से वृंदावन मार्ग
टीएफसी पार्किंग
मंडी पार्किंग
पवनहंस हैलीपैड के सामने पार्किंग
चौहान पार्किंग (पानीघाट तिराहा )
चौधरी पार्किंग
पशुपैठ पार्किंग
दारुख पार्किंग
100 मीटर पहले राधेराधे धर्मकांटा के पास
पैराग्लाइडिंग पार्किंग
भोपत ढावा के पास पार्किंग
श्रीजी प्राईवेट पार्किंग
शिवाढावा पार्किंग
एमवीडीए पार्किंग
वृन्दावन से रामताल रोड
सुनरख मोड प्रेम मन्दिर तिराहा के पीछे पार्किंग
सिंह पार्किंग हरेकृष्णा ओर्चिड
कुंज बिहारी पार्किंग रामताल रोड
गणेश सिटी पार्किंग
रामताल रोड ओमेक्स कट के पास पार्किंग
वृंदावन से छटीकरा रोड
वैष्णोदेवी पार्किंग (बसो के लिए)
प्रियाकान्त जू मन्दिर पर पार्किंग
रॉयल भारती मोड़ पार्किंग
घनश्याम पार्किंग (बांकेविहारी पार्किंग )
डीके पार्किंग
मल्टीलेवल पार्किंग
अन्नपूर्णा पार्किंग (मल्टीलेवल के सामने)
सौ-फुटा से प्रेम मन्दिर नन्दनवन रोड
गौरी गोपाल पार्किंग
सिंह पार्किंग प्रेम मन्दिर के सामने बाइक के लिए
शर्मा पार्किग मो0सा0 के लिए
डीके पार्किंग रॉयल भारती के सामने



