‘राज कुंद्रा की किडनी दूषित… मेरी लीजिए’, कृष्ण जन्मभूमि केस के याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी ने संत प्रेमानंद को लिखा पत्र
संत प्रेमानंद की बिगड़ती सेहत को देखते हुए उद्योगपति राज कुंद्रा ने अपनी किडनी देने का प्रस्ताव दिया था. अब इस प्रस्ताव पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी ने आपत्ति की है. उन्होंने प्रेमानंद महाराज को पत्र लिखकर राज कुंद्रा की किडनी नहीं लेने का आग्रह किया है. कहा कि वह खुद अपनी किडनी उन्हें दे सकते हैं. दिनेश फलाहारी ने कहा कि राज कुंद्रा की किडनी दूषित है.
वृंदावन में संत प्रेमानंद की किडनी को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है. पिछले दिनों प्रेमानंद महाराज से मिलने आए उद्योगपति और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा सेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपनी एक किडनी देने का आग्रह किया था. हालांकि प्रेमानंद महाराज ने बड़ी विनम्रता के साथ उनके आग्रह को टाल दिया था. अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी ने इसी तरह का ऑफर दिया है. इस संबंध में उन्होंने प्रेमानंद महाराज को पत्र भी लिखा है.
दिनेश फलाहारी ने अपने पत्र में प्रेमानंद महाराज से आग्रह किया है कि वह राज कुंद्रा की किडनी ना लें. वह दूषित है. तर्क दिया है कि राज कुंद्रा की किडनी मांस मदिर का रसपान कर चुकी है. साथ ही राज कुंद्रा को विवादित चेहरा भी बताया. आगे उन्होंने लिखा है कि उनकी अपनी किडनी स्वस्थ है और सात्विक भी है. उन्होंने वह खुद प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी देना चाहते हैं. कहा कि मेरी किडनी मांस मदिरा से बहुत दूर है और फलाहारी भी है.
कहा- प्रेमानंद बृजवासियों के भगवान
उन्होंने कहा कि समस्त बृजवासी प्रेमानंद महाराज को भगवान मानते हैं और उन्हें राधा रानी की सखी सहचरी के रूप में देखा जाता है. ऐसे में प्रेमानंद महाराज के लिए किडनी क्या, कोई भी बृजवासी अपनी जान देने से भी नहीं हिचकेगा. कहा कि खुद प्रेमानंद महाराज भी बृजवासियों से उतना ही स्नेह रखते हैं. उन्होंने अपने पत्र में उम्मीद जताई है कि प्रेमानंद महाराज उनकी प्रार्थना को अस्वीकार नहीं करेंगे. बता दें कि यह वही दिनेश फलहारी है, जिन्होंने तीन साल पहले संकल्प लिया था कि कृष्ण जन्मभूमि से मस्जिद हटने तक ना तो वह अन्न ग्रहण करेंगे और ना ही चरण पादुका पहनेंगे. वह आज भी अपने संकल्प पर कायम हैं.
प्रेमानंद की खराब हैं दोनों किडनी
बता दें कि प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब है. वह काफी समय से डायलिसिस पर जिंदा हैं. वह खुद कई बार इस बात की चर्चा अपने भक्तों के सामने भी कर चुके हैं. पिछले दिनों उद्योगपति राज कुंद्रा जब उनसे मिलने आए तो उन्होंने प्रेमानंद महाराज की किडनी को लेकर चर्चा की और इसी चर्चा के दौरान उन्होंने ऑफर किया था कि वह अपनी एक किडनी दे सकते हैं. हालांकि प्रेमानंद महाराज ने यह कहते हुए उनके आग्रह को टाल दिया था कि जब तक राधा रानी की मर्जी है, वह इस धरती पर मौजूद रहेंगे.