दिवाली से पहले बिगड़ी यूपी की हवा, गिरने लगा पारा, मौसम को लेकर IMD का बड़ा अपडेट

यूपी में मौसम बिगड़ गया है. दिवाली से पहले ही कई शहरों में हवा जहरीली हो गई है. इस दौरान सुबह-सुबह हल्की धुंध नजर आ रही है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

जानें यूपी के मौसम का हाल Image Credit:

उत्तर प्रदेश में ठंड दस्तक दे चुकी है. इस बीच सुबह के समय हल्की धुंध भी नजर आ रही है, जिसके चलते सिहरन का एहसास हो रहा है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट है. ऐसे में माना जा रहा है दीपावली तक मौसम और भी ठंडा हो सकता है.

आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल दिवाली तक प्रदेश में ग्रीन जोन की स्थिति बनी रहेगी. मौसम में कोई खास बदलाव नहीं नजर आएगा. लेकिन इस बीच दिवाली से AQI स्तर थोड़ा बिगड़ा है.

न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट

पिछले 24 घंटे में अधिकतर जिलों में मौसम सामान्य रहा. लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई. बाराबंकी 15.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा प्रदेश रहा. वहीं, कानपुर में 15.8 और आयोध्या में 16 डिग्री तापमान पाया गया. इसके नजीबाबाद में 16.6 और इटावा में 16.6 डिग्री सेल्सियस मिनिमम टेंपरेचर दर्ज किया गया.

अधिकतम तापमान अभी जस का तस

अधिकतम तापमान अभी 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है. यही वजह है अभी दिन के समय ठंडक का एहसास नहीं हो रहा है. ओरई में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में 34.2 और वाराणसी में 33.6 डिग्री तापनान पाया गया. इसके अलावा प्रयागराज में 33.2 और मेरठ में 32.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

अभी और भी ज्यादा बढ़ेगी सर्दी

बता दें कि जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है वैसे-वैसे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. दिवाली के बाद दिन में भी ठंडक का एहसास होना शुरू हो जाएगा. हवाओं में भी प्रदूषण बढ़ सकता है. इस दौरान बदलते मौसम में लोगों को बीमार होने की आशंका बढ़ सकती है. सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार से लोग परेशान हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में बच्चे और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की जरूरत है.