कहीं भारी बारिश तो कहीं बादलों का डेरा… जानिए कैसा रहेगा आज यूपी का मौसम

मंगलवार को यूपी के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ हिस्सों में गरज- चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश के बाकी हिस्से में उमस भरी गर्मी बनी रहेगी.

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश Image Credit: PTI

यूपी में 22 जुलाई को ज्यादा मानसूनी सक्रियता देखने को नहीं मिलेगी. इसे लेकर IMD ने अपना अनुमान जाहिर किया है. IMD के मुताबिक सोमवार को लखनऊ और वाराणसी सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. इसके साथ- साथ दोपहर से शाम तक गरज‑चमक के साथ हल्की बौछारें देखने को मिल सकती हैं. मंगलवार को प्रदेश का औसतन तापमान करीब 32°C के आसपास देखने को मिल सकता है.

जिसके चलते उमस में हल्की राहत मिलने के आसार हैं. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में गरज- चमक के साथ भारी बारिश और तूफान भी देखने को मिल सकता है इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी में जिन जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर शामिल हैं. इसके अगले दिन यानी 23 जुलाई भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे नागरिकों को तैयार रहने को कहा गया है.

पूर्वी यूपी में मौसम का मिजाज

तो वहीं पूर्वी यूपी के वाराणसी, प्रयागराज सहित लगभग सभी जिलों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं. इसीलिए इन जिलों को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है. लेकिन यहां भी 23 से 24 जुलाई तक तूफान, बिजली के साथ- साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. जिसे लेकर सतर्क रहने को कहा गया है.

इन दोनों क्षेत्रों में मंगलवार को तो लगभग मौसम सामान्य रहने के आसार हैं. लेकिन हर रोज बदलते मौसम को लेकर प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है. भारी बारिश के दौरान बाढ़ और जलभराव के चलते प्रशासन नागरिकों को लगातार चेतावनी जारी कर रहा है.