रिसेप्शनिस्ट ने नाम ही तो पूछा था…. होटल में गर्लफ्रेंड को लेने आए बाइक सवार ने मार दी गोली, राजधानी में मचा हड़कंप

लखनऊ के एक होटल में सोमवार की रात एक युवक ने रिसेप्शनिस्ट से नाम पूछने पर हुए विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था. रिसेप्शनिस्ट ने उसकी जानकारी मांगी जिसको लेकर बहस हुई थी. पुलिस ने आरोपी और उसकी गर्लफ्रेंड को हिरासत में लिया है.

लखनऊ के इशान होटल में रिसेप्शनिस्ट की हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मामूली सी बात पर एक युवक ने होटल केरिसेप्शनिस्ट को गोली मार दी. घटना चिनहट थाना क्षेत्र में विकल्प खंड स्थित इशान होटल का है. इस वारदात में गंभीर रूप से घायल रिसेप्शनिस्ट को आनन फानन में लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत रिसेप्शनिस्ट की पहचान जयसिंह नगर निवासी दिवाकर यादव के रूप में हुई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक इशान होटल में एक युवती ठहरी हुई थी. इस युवती को कहीं जाना था, इसलिए उसने अपने बॉयफ्रेंड को होटल में बुलाया था. रात में करीब 1:30 बजे उसका बॉयफ्रेंड पहुंचा तो रिसेप्शनिस्ट दिवाकर यादव ने उसे अंदर जाने से पहले अपनी डिटेल नोट कराने को कहा. इतनी सी बात पर दोनों में काफी बहस हो गई. इसके बाद दिवाकर ने फोन कर अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया और उसे साथ लेकर चला गया. जाते जाते आरोपी ने दिवाकर को जान से मारने की धमकी भी दी.

मौके से आरोपी अरेस्ट

थोड़ी देर बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर वापस होटल में छोड़ने आया. होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस बार आरोपी जान बूझकर दिवाकर से उलझने लगा और देखते ही देखते तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी. इससे होटल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में दिवाकर को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इतने में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया.

अयोध्या का रहने वाला है आरोपी

पुलिस ने आरोपी की गर्लफ्रेंड को भी हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मूल रूप से अयोध्या में गोसाईंगंज के रहने वाले आकाश तिवारी के रूप में बताई है. कहा कि वह यहां मटियारी कांतिपुरम में रहता है. पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद तमंचे की भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इतनी रात को तमंचा लेकर क्यों घूम रहा था.