कानपुर सबसे ठंडा, 4.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया पारा, अन्य जिलों का भी शीतलहर के चलते बुरा हाल

24 घंटे के दौरान कानपुर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री रहा. वहीं, अन्य जिलों के तापमान में भी लगातार गिरावट रिकॉर्ड किया जा रहा है. फिलहाल, प्रदेश में भंयकर शीतलहर का दौर जारी है. इसके चलते कई जिलों में विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई है.

यूपी में भयंकर ठंड

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, कानपुर में सबसे कम तापमान 4.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिलहाल, मौसम विभाग ने आज यानी 31 दिसंबर को 59 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, बरेली और शाहजहांपुर समेत 22 जिलों में बहुत घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ और नोएडा समेत 37 जिलों में घना कोहरा छाया रहने का अलर्ट जारी किया. वहीं, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर जैसे जिलों में कोल्ड डे की आशंका जाहिर की है.

14 जनवरी तक भारी ठंड की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, तीन जनवरी के बाद से लगातार 14 जनवरी तक मौसम की ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. 14 जनवरी के आसपास प्रदेश में पाला भी पड़ने की आशंका है. इस दौरान फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.

कानपुर रहा सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटे के दौरान कानपुर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री रहा. फिर फुरसतगंज 5.2, प्रयागराज में 6.4 , इटावा में 6.6, बाराबंकी में 6.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो गर्म जिला बांदा रहा. फिर ओरई में 18.4, लखीमपुर और फुरसतंज में 18 और झांसी में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री रहा.

कोहरे के चलते कई जिलों में विजिबिलिटी जीरो

बता दें कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भयंकर कोहरा पड़ रहा है. नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और गोरखपुर में भयंकर अत्यंत शीतलहर पड़ रहा है. नोएडा और गाजियाबाद में कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरों पाया गया है. वहीं, लखनऊ और गोरखपुर में बारिश जैसा कोहरा पड़ रहा है. आने वाले हफ्ते भर तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी.