हापुड़ की इस यूट्यूबर ने अपनी मां को ही पीट दिया? जानें कौन है ऐसी हरकत करने वाली इंफ्लूएंसर वंशिका
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर वंशिका अपनी मां से गाली-गलौज करती और धक्का देती हुई नजर आ रही है. अब मां ने बेटी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मारपीट, धमकी और गाली-गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई है. आइए जानते हैं कौन हैं यूट्यूबर वंशिका.
हापुड़ में रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर वंशिका फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने यह सुर्खियां रील या फिर म्यूजिक वीडियो के जरिए नहीं बटोरी है. वह अपनी मां से मारपीट करने के चलते ट्रेंड कर रही है. सोशल मीडिया पर वंशिका का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी मां को गाली-गलौज और धक्का मारते हुए नजर आ रही हैं.
1 मिनट 50 सेकंड के वायरल वीडियो में वंशिका यह कहते हुए सुनी जा रही हैं कि प्लॉट मेरा, मकान मेरा, चीजें मेरी तो तुम बेटे की बिचौलिया क्यों बन रही हो. इस दौरान दोनों के बीच बहस बढ़कर धक्का-मुक्की में तब्दील हो जाती है. अब वंशिका की मां ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. बेटी पर मारपीट करने , धमकी देने और गाली-गलौज पर उतरने का मामला दर्ज कराया है.
मां बंटी ने बेटी पर लगाए गंभीर आरोप
वंशिका की मां बंटी ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी पनी बेटी का यूट्यूब चैनल एक नई मंडी निवासी हिमांशु को संभालने के लिए दिया था. अब वही शख्स उनके घर पर विवाद की वजह बन गया है. उसने वंशिका को भड़का दिया है और चैनल की कमाई पर कब्जा कर लिया है. वंशिका जितनी भी चीजें अब खरीदती है गाड़ी, स्कूटी, या गोल्ड सब हिमांशु के नाम कर देती है. अब हद ये हो गई है कि हिमांशु के बहकावे में आकर झुठे आरोप में हमें घर से निकालना चाहती हैं. मेरे और अपने पिता के साथ मारपीट लगातार मारपीट कर रही है.
सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं वंशिका
हापुड़ के आदर्श नगर की रहने वाली वंशिका सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 1.89 लाख सब्सक्राइबर्स, इंस्टाग्राम पर 7.42 लाख फॉलोअर्स, फेसबुक पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उसकी मां मजदूरी करती है.वंशिका अपने चैनल पर हरियाणवी गानों और थार कार के साथ खूब शूट किए हैं. उनके यूट्यूब चैनल 2022 में शुरू हुआ था. इसपर 210 से अधिक वीडियो अपलोड हो चुके हैं.