‘जातीय वैमनस्य बढ़ाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे’, छितौना कांड पर सीएम योगी की दो टूक; दिए ये निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चितौना कांड पर नाराजगी जताई है. साथ ही अधिकारियों को साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चितौना में जमीनी विवाद लखनऊ तक सुर्खियों में है. जहां राजभर समाज बनाम राजपूत समाज में सियासी वर्चस्व की लड़ाई छिड़ी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (17 जुलाई) को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच हैं. इस दौरान वह कावड़ यात्रा और धार्मिक स्थलों का जायजा लेंगे. साथ ही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. सीएम योगी ने आज शाम वाराणसी में कानून-व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने चित्तौना की घटना पर नाराजगी जताई.
चितौना की घटना के बाद सीएम योगी ने वाराणसी में पुलिस अधिकारियों को सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय खुफिया तंत्र को मजबूत करने, अवैध शराब और नशे के कारोबार को रोकने पर भी जोर दिया गया है.
अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
सीएम योगी ने एडीजी पीयूष मोर्डिया और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से चित्तौना की घटना की पूरी जानकारी ली. इसे लेकर सीएम वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पर नाराज दिखे. सीएम ने दो टूक कहा कि ‘जातीय वैमनस्य’ का माहौल बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. इस घटना में, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.
कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए, मुख्यमंत्री ने जातिगत द्वेष, अराजकता फैलाने और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय खुफिया तंत्र और पुलिस वीटो को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब के प्रचलन को रोकने और अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को नष्ट करने पर भी ज़ोर दिया.
वाराणसी स्वच्छता में टॉप फाइव में शामिल हो
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष श्रावण मास की तैयारियों, जिले की कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और विभिन्न पुलिस अभियानों की जानकारी दी. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय लोगों से बात करें और सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क के दायरे में आने वाले धार्मिक स्थलों के लिए आस-पास उपयुक्त स्थानों की पहचान करें और उन्हें नियमानुसार स्थापित करवाएं.
कार्यदायी संस्थाओं का काम समय पर पूरा हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी स्वच्छता में पीछे न रहे. वाराणसी स्वच्छता में टॉप फाइव की सूची में अवश्य शामिल हो. इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त को नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए.



