‘अंधेरे में आना…’ गर्लफ्रेंड के बुलाने पर आया बॉयफ्रेंड, घर वालों ने पीट-पीटकर ले ली जान; ऐसे हुआ इश्क का खौफनाक अंत
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने आए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. लड़की के घर वालों ने युवक को आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया था. सोमवार की सुबह जानकारी होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना रविवार देर रात की है. सोमवार की सुबह गांव वालों को जानकारी हुई तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. मामला अंबेडकर नगर के आलापुर थाना क्षेत्र में मगनपुर महिमापुर गांव का है.
पुलिस के मुताबिक शाहपुर चहोड़ा गांव में रहने वाले युवक 24 वर्षीय आनंद कन्नोजिया का मगनपुर में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार की देर रात आनंद अपनी गर्लफ्रेंड के बुलाने उसके घर आया था और दोनों चोरी-छिपे एक कमरे में अपनी प्रेमलीला कर रहे थे. इसी दौरान लड़की के घर वालों को खबर हो गई. उन्होंने युवक को रंगे हाथ पकड़ा और मारपीट शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक लड़की के घर वालों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर आनंद की हत्या कर दी और शव को पूरी रात वहीं छोड़ दिया.
खबर मिलते मचा हड़कंप
सुबह होने पर घटना की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण लड़की के घर पर उमड़ पड़े. उस समय भी युवक का लहूलुहान शव घर के अंदर पड़ा था. यह देखकर इसी गांव में ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों में भी हड़कंप मच गया. आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद सीओ प्रदीप सिंह चंदेल और जहांगीर गंज थानाप्रभारी अजय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
शरीर पर मिले गंभीर चोट के निशान
उन्होंने मौका मुआयना के बाद शव का पंचनामा कराया और फिर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. थानाप्रभारी के मुताबिक मृतक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान हैं. इससे जाहिर होता है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मामले की हर संभावित एंगल से जांच कराई जा रही है.
रिपोर्ट: अमित मौर्य, अंबेडकर नगर



