अयोध्या में युवती की निर्मम हत्या, खेत में अर्धनग्न हालत में मिला शव

अयोध्या में एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती का शव अर्ध-नग्न अवस्था में खेत में पाया गया है. उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. गांव वालों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने युवती के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

रेप के बाद हत्या कर खेत में फेके जाने की आशंका

अयोध्या में रविवार को एक युवती की निर्मम हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. युवती का शव अर्ध नग्न अवस्था में खेत में मिला है. युवती की सलवार से गला घोंटकर हत्या की गई है. युवती के साथ रेप के बाद हत्या कर खेत में फेके जाने की आशंका है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है. ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है.

यह घटना थाना कैंट के पलिया शाहाबादी गांव की है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. हत्या का आरोप पास के गांव के ही एक युवक पर लगा है, जो युवती का प्रमी बताया जा रहा है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

युवती का गला सलवार से बंधा था

परिजनों ने बताया कि सुबह गांव का एक शख्स खेत में सिंचाई के लिए गया तो उसने खेत में युवती का अर्धनग्न पड़ा शव देखा. उसने तुरंत युवती को पहचान लिया और गांव वालों को जानकारी दी. गांव वालों के मुताबिक, युवती का गला सलवार से बंधा हुआ था, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) चक्रपाणि त्रिपाठी ने मामले की जानकारी देते हुआ बताया कि कैंट पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. यह घटना रविवार सुबह की है. शव अर्ध-नग्न अवस्था में खेत में मिला है. यह मामला प्रेम प्रसंग का भी लग रहा है.

आरोपी प्रेमी इनायतनगर का रहने वाला

ASP ने बताया कि हत्या का आरोप युवती के प्रेमी आलोक निषाद पर लगा है. आलोक निषाद गहनागन थाना इनायतनगर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई है. जांच जारी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है, ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं.