क्या छांगुर बाबा ने नसरीन के नाम बनाया बंगला? चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम; चस्पा किया नोटिस

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण माफिया छांगुर बाबा के आलीशान बंगले पर प्रशासन ने अवैध करार दिया है. प्रशासन का दावा है कि यह बंगला सरकारी जमीन घेरकर बनाया गया है. ऐसे में प्रशासन ने बंगले के गेट पर नोटिस लगाते हुए इसे सात दिन के अंदर गिराने की चेतावनी दी है. नोटिस छांगुर बाबा की सहयोगी नसरीन के नाम जारी किया गया है, जिससे यह संदेह पैदा हुआ है कि संपत्ति का मालिकाना हक नसरीन के पास है.

छांगुर बाबा के बंगले पर प्रशासन ने लगाया नोटिस Image Credit:

अंतराष्ट्रीय धर्मांतरण माफिया छांगुर बाबा जिस आलीशान बंगले में बैठकर दरबार लगाता था, जहां बैठकर देश भर में धर्मांतरण की प्लानिंग होती थी, उस बंगले पर अब बुलडोजर चलाने की तैयारी है. बलरामपुर जिला प्रशासन ने इस संबंध में एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है. इस संबंध में तहसीलदार ने बंगले के गेट पर एक नोटिस भी चस्पा कर दिया है. बड़ी बात यह कि यह नोटिस छांगुर बाबा के सहयोगी नसरीन के नाम पर है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या छांगुर ने यह बंगला नसरीन के नाम कर दिया था?

धर्मांतरण माफिया छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद बलरामपुर जिला प्रशासन ने भी उसके ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को छांगुर बाबा के बंगले पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने एक नोटिस चस्पा किया. इस नोटिस में बंगले को अवैध बताते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए एक हफ्ते की मोहलत दी गई है. छांगुर बाबा की सहयोगी नसरीन के नाम जारी नोटिस में तहसीलदार ने चेतावनी दी है कि एक हफ्ते बाद प्रशासन इसे खुद बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर देगा. इस नोटिस के बाद कयास लगा जा रहे हैं कि यह प्रापर्टी छांगुर बाबा के नाम नहीं, बल्कि उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के नाम हो सकती है.

सरकारी जमीन घेरकर बनाई कोठी

जानकारी के मुताबिक उतरौला तहसील के तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति और कोतवाली प्रभारी अवधेश राज सिंह सोमवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मधपुर गांव स्थित छांगुर की कोठी पर पहुंचे थे. बताया कि यह कोठी ग्राम सभा मधपुर की गाटा संख्या 337/370 की 0.0060 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर बनी है. इस संबंध में बेदखली का आदेश पारित हो चुका है और अगर सात दिनों में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो इसे बलपूर्वक ध्वस्त किया जाएगा. कोतवाली प्रभारी अवधेश राज सिंह के मुताबिक यह कार्रवाई एटीएस और अन्य उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हो रही है.

छांगुर बाबा का धर्मांतरण रैकेट

यूपी एटीएस ने हाल ही में छांगुर बाबा और उनकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को बलरामपुर से गिरफ्तार किया था. इन दोनों से पूछताछ में धर्मांतरण के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का खुलासा हुआ. आरोप है कि छांगुर बाबा गरीबों, दलितों और असहाय लोगों, खासतौर पर लड़कियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता था. एटीएस की जांच में इसके नेटवर्क नेपाल बॉर्डर से लेकर मुंबई तक और देश से बाहर खाड़ी देशों तक फैले हुए हैं. अब छांगुर की कोठी पर नोटिस चस्पा होने के बाद बुलडोजर कार्रवाई की संभावना प्रबल हो गई है.

Latest Stories