मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं…, वाट्सऐप स्टेटस में लगाया पत्नी की तस्वीर, फिर OYO के कमरे में लगा ली फांसी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक OYO होटल में 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौत से पहले उसने अपनी पहली दिवंगत पत्नी की तस्वीर के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा, "मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं...". पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली और शव बरामद किया. परिजनों ने बताया कि मृतक आलोक वर्मा की पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी की है.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां बड़ेल थाना क्षेत्र के एक OYO होटल के कमरे में 27 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगा ली है. मौत को गले लगाने से पहले इस युवक ने अपने वाट्सऐप पर पहली पत्नी संग तस्वीर स्टेटस में लगाया और कमरे में पंखे के कुंदे में प्लास्टिक की रस्सी बांधकर लटक गया. घटना सोमवार देर रात की है, हालांकि इसकी जानकारी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान जलालपुर निवासी आलोक वर्मा के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में होटल के कर्मचारियों ने बताया कि आलोक वर्मा अक्सर यहां आते थे और हफ्ते में दो-तीन दिन इसी होटल में ठहरते थे. इसी क्रम में सोमवार की रात करीब 9:30 बजे भी वह होटल पहुंचे और अपने कमरे में चले गए. मंगलवार की सुबह काफी देर तक जब उनके कमरे से कोई हलचल नहीं मिली तो उन्हें मोबाइल पर कॉल किया गया. फिर भी कोई जवाब नहीं मिला तो संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई.
दरवाजा तोड़कर बरामद किया शव
सूचना मिलने पर पहुंचे बड़ेल चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिंह ने फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया. आलोक वर्मा का शव होटल के कमरे में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला था. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुसाइड से पहले आलोक वर्मा ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर अपनी पहली पत्नी की फोटो लगाते हुए एक भावुक संदेश लिखा था. इसमें लिखा था कि “मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं… सब लोग मुझे माफ कर देना”.
पहली पत्नी का हो गया था निधन
परिजनों के मुताबिक आलोक वर्मा की पहली पत्नी का निधन हो चुका है. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की और तब से उनका पारिवारिक जीवन सामान्य रूप से चल रहा था. परिजनों ने आलोक के अंतिम व्हाट्सएप स्टेटस को इस घटना से जोड़ने की कोशिश की है. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कोई टिप्पणी करने से बच रही है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ भी कहा जा सकता है.