‘वो तो छूट गया, अब हमारी रक्षा कौन करेगा?’, कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड होने पर बोली पीड़िता की बहन

दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा सस्पेंड कर दी है, जिससे उन्हें जमानत मिल गई. इस फैसले से पीड़िता का परिवार सदमे में है. पीड़िता की बहन ने कहा, "वह तो छूट गया, अब हमारी रक्षा कौन करेगा?" धमकियां मिलने के बाद उसने दिल्ली में धरने पर बैठने का ऐलान किया है.

उन्नाव रेप केस Image Credit:

उन्नाव रेप केस में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड होने की खबर पर पीड़ित परिवार के आंसू छलक उठे हैं. पीड़िता की बहन ने सवाल उठाया कि ‘वो तो छूट गया, अब हमारी रक्षा कौन करेगा?’. कुलदीप सिंह सेंगर को आज दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत देते हुए उन्हें मिली उम्र कैद की सजा को सस्पेंड करते हुए जमानत दे दी है. इस फैसले पर दुख जताते हुए पीड़िता की बहन ने कहा कि उसे पूरी उम्मीद थी कि हाईकोर्ट उसके दर्द को समझेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब वह इस फैसले के खिलाफ धरने पर बैठेंगी.

उसने कहा कि पूर्व विधायक ने उसके बड़े पापा को मारा, उसकी बहन के साथ रेप किया और उसके पापा की हत्या की. चाचा को भी फंसाया. उसकी वजह से पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है. ट्रॉयल कोर्ट से उसे उम्र कैद की सजा हुई तो परिवार ने थोड़ी राहत की सांस ली, लेकिन वह सजा भी अब हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. कोर्ट का यह फैसला बहुत दुख पहुंचाने वाला है. एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए पीड़िता की बहन ने कहा कि वह इस फैसले का विरोध करेगी. इसके लिए वह दिल्ली में इंडिया गेट या संसद भवन के सामने धरने पर बैठेंगी.

लगातार मिल रही हैं धमकी

पीड़िता की बहन ने कहा कि कोर्ट का फैसला आते ही उसके परिवार को धमकियां मिलने लगी हैं. कहा जा रहा है कि एक-एक को चुन-चुनकर मारेंगे. यही नहीं, इस केस से उसके पैरोकार को पहले सुरक्षा मिली थी. अब यह सुरक्षा भी हटा ली गई है. पीड़िता की बहन ने इसे पूरी साजिश बताया. कहा कि यह सब प्लानिंग के तहत हो रहा है. ऐसे में उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है. ऐसे में उसके परिवार के लोग अपनी जान बचाने के लिए कुछ भी करेंगे.

सेंगर समर्थकों ने मनाया जश्न

दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आते ही कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. कुलदीप सिंह सेंगर की परिजन सरोज सिंह ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.कहा कि देरी से ही सही, उनके बेटे को न्याय मिला है. उन्होंने का कहा कि उनका बेटा निर्दोष है. उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया था. अभी सशर्त जमानत मिली है. जल्द ही पूरा मामला साफ हो जाएगा.