घर के बाहर खेल रहा था बच्चा, पिज्जा के बहाने ले गया ‘भाई’ ने ही किया किडनैप, फिर मर्डर

ये मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है. हर दिन की तरह 10 साल का आहिल घर के बाहर खेल रहा था. तभी एक शख्स आया और उसने आहिल को पिज्जा का लालच दिया. आहिल भी बच्चा और उसकी बातों में आ गया. उसे अपने साथ लेकर गया और फिर उसे घर नहीं आने दिया. किडनैपर ने घर पर कॉल करके 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. जब घरवालों ने उसकी डिमांड को पूरा नहीं किया तो उसने आहिल की हत्या कर दी.

10 साल के आहिल की हत्या Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बच्चे को पहले किडनैप किया गया और फिर उसकी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. किडनैपर ने बच्चे को किडनैप करने के बाद घरवालों से 10 लाख रुपये की मांग की. उसकी फिरौती की डिमांड और बच्चे के न मिलने की गारंटी को देखते हुए घरवाले पुलिस के पास पहुंच गए और किडनैपर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.

इसके बारे में जैसे ही किडनैपर को पता चला उसने अपना पूरा गुस्सा बच्चे पर निकाल दिया और उसकी हत्या कर दी. फिर बच्चे के हत्या की सूचना जैसे ही घरवालों को पता चली उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. रोते-बिलखते वो फिर पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने बताया कि किडनैपर ने उनके बच्चे की हत्या कर दी.

मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ किडनैपर

घरवालों की दोबारा शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की. दोनों के बीच मुठभेड़ हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. ये मामला फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के टिटौली गांव का है. यहां रविवार यानी 18 अगस्त को 10 साल का आहिल अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी वासीम नाम का एक शख्स आया और वो आहिल को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर गया. आरोपी आहिला का फुफेरा भाई निकला.

पैसे नहीं मिले तो कर दी आहिल की हत्या

घरवालों के मुताबिक, शाम 5 बजे उनके बच्चे को पिज्जा खिलाने के बहाने वसीम अपने साथ ले गया. फिर उसे अपने साथ घुमाता रहा. जब देर शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो सबने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी. वहीं आरोपी बच्चे की हत्या करने के बाद अपने घर जाकर लेट गया. इस बीच आरोपी घर के पास भी आया और उनके साथ मिलकर बच्चे को खोजने लगा. इसके बाद उसने अपने पिता के मोबाइल से 10 लाख रुपए की फिरौती का मैसेज भेजा. रात में शाही के जंगल में बच्चे का शव मिला. आरोपी ने कबूल किया कि उसने बच्चे की ब्लेड से गला रेतकर हत्या की है. पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.