बुढापे में डॉक्टर की पत्नी को हुआ इश्क, BF से कराया पति पर हमला; फिर कैसे बची जान? हैरान कर देगी कहानी

बरेली में एक डॉक्टर की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. बुढ़ापे के इश्क में डूबी पत्नी ने पति को नींद की गोली देकर बेहोश किया और प्रेमी को बुलाया. हालांकि, प्रेमी ने वारदात से पहले डॉक्टर की महंगी शराब पी ली और नशे में धुत होकर हमला नहीं कर पाया. ऐसे में डॉक्टर की जान बच गई और पुलिस ने पत्नी व प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर

बुढापे का इश्क बहुत खतरनाक होता है. उत्तर प्रदेश में बरेली में एक डॉक्टर की पत्नी को बुढापे में इश्क चढ़ गया. डॉक्टर पति इसमें बाधा बना तो उसने अपने प्रेमी को पति की सुपारी दे दी. इसके बाद उसने खुद पति को दूध में नींद की गोली मिलाकर पिला दिया. लेकिन महिला का प्रेमी शराबी निकला. उसने बेहोश पड़े डॉक्टर पर हमला करने से पहले घर में रखा कीमती शराब पी गया और नशा चढ़ने की वजह से उसका हमला बेकार चला गया. इस प्रकार डॉक्टर की जान तो बच गई, लेकिन सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मामला बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले एक रिटायर्ड डॉक्टर की हत्या की कोशिश हुई है. यह वारदात खुद डॉक्टर की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के जरिए अंजाम देने की कोशिश की है. बुढापे के इश्क के प्रभाव में डॉक्टर की पत्नी को रोक टोक नागवार लगने लगा तो उसने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली. पहले उसने दूध में नींद की गोलियां मिलाकर डॉक्टर को पिलाया और जब वह बेहोश हो गया तो उसने अपने प्रेमी सौरभ सक्सेना को घर बुलाकर हत्या कराने की कोशिश की. गनीमत रही कि आरोपी सौरभ खुद शराब पीकर टुन्न हो गया. इससे डॉक्टर की जान बच गई.

डॉक्टर ने बयां की वारदात की कहानी

पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी सौरभ सक्सेना बिजली मिस्त्री है. कुछ महीने पहले वह घर में काम करने आया था. इसी दौरान उनकी पत्नी से संपर्क हुआ और फिर दोनों में अवैध संबंध हो गए थे. पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक उन्हें पता चला तो रोक-टोक करने की कोशिश की, लेकिन दोनों चोरी छुपे मिलते रहे. ऐसे में उसने अपनी पत्नी को डांट लगा दी. इसी बात पर उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया था.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक उसे नशीली गोलियां खिलाने के बाद उसकी पत्नी ने घर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए. इसके बाद उसने अपने प्रेमी को घर में बुलाया और दोनों ने उसके साथ मारपीट की. यही नहीं, उसके गले में रस्सी बांध कर हथौड़े से हमला किया. इसके बाद आरोपियों ने उनकी चेकबुक और बैंक पासबुक अपने कब्जे में ले ली. डॉक्टर ने बताया कि इस दौरान आरोपी सौरभ उनके घर में रखी महंगी शराब पी गया. और नशा चढ़ने पर हमला करने के बजाय खुद ही कुर्सी पर लुढ़क गया. इतने में मौका देखकर वह घर से भागकर बाहर आए और पड़ोसियों से मदद मांगी.

बेटी-दामाद ने दर्ज कराया केस

इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर डॉक्टर की बेटी और दामाद वहां पहुंचे और आरोपी मां और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है. इस घटना के बाद से ना केवल पूरे मोहल्ले में सनसनी है, बल्कि इस खौफनाक घटना की कहानी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. उधर, पुलिस आरोपी सौरभ की तलाश में जुटी है.