बरेली में मुस्लिम जिम ट्रेनर पर हिंदू महिला को भगाने का आरोप, भारी विरोध प्रदर्शन; जमकर हुई तोड़फोड़
बरेली के इज्जतनगर में भारी विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ की गई है. यह तनाव एक हिन्दू महिला के मुस्लिम जिम ट्रेनर के साथ लापता होने पर फैला है. महिला के परिजनों और हिंदू संगठनों ने मिनी बाईपास पर जमकर बवाल काटा. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
बरेली के इज्जतनगर थाना इलाके में सोमवार शाम अचानक तनाव फैल गया. यहां के मुस्लिम युवक शोएब पर एक हिंदू महिला को अगवा करने का आरोप है. सूचना मिलते ही महिला के परिवार और हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में मिनी बाईपास पर जमा हो गए. देखते ही देखते भीड़ ने हाईवे जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी.
इस दौरान भास्कर हॉस्पिटल के सामने मिनी बाईपास पर करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ का गुस्सा बढ़ता ही गया. महिला के परिवार और हिंदू संगठनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी शोएब को बचाने की कोशिश कर रही है. महिला पांच दिन पहले हरियाणा से लापता हुई थी.
जिम में महिला के भाई की पिटाई से बढ़ा बवाल
यह घटना इज्जत नगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर का है. लड़की के भाई ने आज जिम में पहुंच हंगामा किया. लेकिन जिम ट्रेनर और साथियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद बजरंग दल ने मौके पर पहुंच कर जमकर हंगामा शुरू हो गया. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी शोयब की नीली मोटरसाइकिल को भी तोड़फोड़ कर दिया.
मोटरसाइकिल तोड़ते हुए कई लोगों ने इसका लाइव वीडियो भी बनाया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने लगा. हाईवे पूरी तरह से जाम कर दिया गया. जब इज्जतनगर पुलिस ने जाम खुलवाने और भीड़ को हटाने की कार्रवाई की तो माहौल और गरम हो गया. भीड़ पुलिस से भिड़ने लगी और नारेबाजी लगातार तेज होती गई.
महिला और शोयब दोनों की तलाश में जुटी पुलिस
हालात बिगड़ते देख आसपास के कई थानों से पुलिस बल बुलाया गया. कुछ ही देर में मिनी बाईपास और कर्मचारीनगर क्षेत्र पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन और हिंदू संगठन आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे.
एसपी सिटी और सीओ ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया है. कई टीमें महिला और शोयब दोनों की तलाश में लगी हुई हैं. पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं, महिला के भाई ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले उनकी बहन को हरियाणा से अगवा किया गया था.
महिला की 6 साल पहले हुई थी शादी, एक बेटा भी
परिवार के मुताबिक, जिस महिला को लेकर मामला खड़ा हुआ है वह खुद भी जिम में ट्रेनर है. उसकी करीब छह साल पहले शादी हो चुकी है और उसका एक बेटा भी है. परिवार का कहना है कि शोयब पिछले कुछ महीनों से महिला को बहला-फुसलाकर गलत तरीके से अपने साथ रखने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच यह भी सामने आया कि शोयब भी उसी जिम में ट्रेनर है.
परिवार का दावा है कि शोयब पिछले कई दिनों से महिला को छुपाकर रखे हुए था. सोमवार को महिला और शोयब की लोकेशन बरेली के मिनी बाईपास स्थित एक जिम में मिली थी. परिजनों का आरोप है कि शोयब लंबे समय से महिला को दबाव में रख रहा था और उसी ने हरियाणा से उसे भगाया था.