ऐसी औलाद से अच्छा बांझ ही रहती… बेटे की हैवानियत, मां ने करा दी नरक की सैर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला ने अपने बेटे की हत्या कर दी. आरोप है कि शराब के नशे में बेटा बार-बार मां के साथ दुष्कर्म करता था. पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी मां ने बताया कि उसे अपनी इस औलाद की हत्या पर ना तो कोई शर्म है और ना ही कोई पछतावा है. बल्कि उसने कहा कि उसने एक मॉनेस्टर को मारा है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां एक मां ने ही अपने बेटे की हत्या कर दी है. पिता की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने हत्यारन मां को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि मां ने पुलिस की पूछताछ में जो खुलासा किया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. वहीं हत्यारन मां के इस खुलासे से पूरा समाज हिल गया है. मामला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के श्यामीवाला गांव का है. फिलहाल पुलिस ने बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी मां ने बताया कि ऐसी औलाद पैदा करने से बढ़िया वह बांझ ही रहती तो अच्छा था. मां ने बताया कि उसका बेटा शराब पीने के बाद हैवान बन जाता था. उस समय उसे रिश्तों का भी ज्ञान नहीं रहता था. कुछ दिन पहले ही उसने शराब के नशे में उसके साथ रेप किया था. शनिवार की भी देर रात वह शराब पीकर घर लौटा. उस समय घर में सभी लोग सो गए थे. उसने आरोपी बेटे के लिए घर का दरवाजा खोला तो आरोपी बेटे एक बार फिर उसके साथ रेप करने की कोशिश की.

बेटे की हत्या के बाद भी नहीं कोई अफसोस

ऐसे में उसने भी अपने बचाव में घर में रखा पीतल का पाठल उठाया और उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इससे घटना स्थल पर ही बेटे की मौत हो गई. हत्यारोपी मां ने बताया कि इस बेटे को उसने अपनी कोख से पैदा किया, लेकिन उसकी हत्या करने के बाद भी उसे कोई अफसोस नहीं है. आरोपी महिला के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

नशे में मां के साथ करने लगा था गलत हरकत

पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि महिला का बेटा नशा करने का आदी था. वह रोज शराब पीकर देर रात घर लौटता और घर में मौजूद अपने पिता, मां व बड़े भाई के साथ मारपीट और गाली गलौज करता था. गुरुवार की रात भी उसका पूरा परिवार खाना खाकर सोने चला गया. वहीं रात में 11 बजे वह शराब के नशे में झूमता हुआ घर लाटा था. उसकी मां ने घर का दरवाजा खोला तो वह मां के साथ ही गलत हरकत करने लगा था. एसपी सिटी संजीव बाजपेई के मुताबिक पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.