गाजियाबाद में दिल्ली पुलिस ASI का तांडव, शराब के नशे में कार से कई लोगों को रौंदा; दो की हालत गंभीर
गाजियाबाद के मोदीनगर में दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने शराब के नशे में अपनी कार से तांडव मचाया. निवाड़ी रोड पर तेज रफ्तार गाड़ी ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, जिससे 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. गाड़ी से शराब और नमकीन भी मिली है
गाजियाबाद के मोदीनगर में शनिवार को दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने शराब के नशे में अपनी कार से तांडव मचाया. निवाड़ी रोड पर तेज रफ्तार गाड़ी ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, जिससे 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. घटना से रोड पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने नशे में धूत ASI की जमकर पिटाई लगाई.
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, एएसआई ने एक के बाद एक तीन अलग-अलग वाहनों को टक्कर मारी. इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं जिसमें एक लड़की शामिल है. स्थानीय लोगों ने सभी घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी ASI को अस्पताल में भर्ती कराया और फिर हिरासत में ले लिया.
ASI की कार से शराब और नमकीन भी हुई बरामद
पुलिस के मुताबित, नशे में धूत ASI की पहचान सत्येंद्र मलिक के रूप में हुई है. आरोपी सत्येंद्र मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और दिल्ली मॉडल टाउन पुलिस लाइन में तैनात है. इस घटना में नशे में धूत दिल्ली पुलिस के एएसआई की कार नियंत्रण से बाहर जाने के कारण नाले की दीवार से टकरा कर सड़क किनारे रुक गई.
दिल्ली पुलिस का ASI सत्येंद्र मलिक शराब के नशे में चूर था, उसके गाड़ी से शराब और नमकीन मिली है. दीवार से कार टकराने के बाद ASI सत्येंद्र मलिक के मुंह पर भी चोटें लगी. पुलिस ने इलाज कराने के बाद आरोपी के हिरासत में लिया. वहीं, अन्य घायलों का उपचार मोदीनगर के सीएससी अस्पताल में चल रहा है जिसमें दो की हालत गंभीर है.
मेडिकल जांच में ASI के शराब पीने की पुष्टि
मेडिकल जांच में ASI के शराब पीने की पुष्टि हुई है. एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी ASI को हिरासत में ले लिया है. आरोपी के साथी की भी तलाश की जा रही है. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मेरठ रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का मोदीनगर में ही इलाज चल रहा है.