एटा में सनसनीखेज हत्याकांड, एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या; पूरे इलाके में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दिल दहला देनी वली वारदात सामने आई है. दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. अज्ञात हत्यारे ने ईंट से कुचल कर घर में मौजूद सभी लोगों की निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया है.

एटा में सनसनीखेज हत्याकांड Image Credit:

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े पूरे परिवार की नृशंस हत्या कर दी गई. हत्यारे ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घर में मौजूद सास-ससुर, बहू और पोती की भारी चीज से सिर कूचकर मौत के घाट उतारा गया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है. इलाके में दहशत का माहौल है.

नगर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में गंगा सिंह परिवार सहित रहते थे. घर में उनके अलावा उनकी पत्नी, बहू, पोता और पोती भी थे, जबकि बेटा बाहर नौकरी करता है. सोमवार को गंगा सिंह अपनी दुकान से दोपहर के समय घर वापस आए. इसी दौरान अज्ञात हमलवरों ने गंगा सिंह, उनकी पत्नी श्यामा देवी, बहू रत्ना और पोती ज्योति पर हमला कर दिया.

पोता स्कूल गया था, परिवार में केवल उसी की बची जान

जानकारी के मुताबिक, परिवार के चारों सदस्यों की ईंट से कुचल कर निर्मम हत्या की गई है. वारदात के बाद तीन लोगों गंगा सिंह, उनकी बहू रत्ना और पोती ज्योति की मौके पर भी मौत हो गई. दो मंजिला मकान में एक का शव बेड पर पड़ा था, जबकि दो लाशें बेड के पास फर्श पर पड़ी थी. जबकि चौथे श्यामा देवी की हालात नाजुक थी, जिसे अस्पताल भेजा गया.

हालांकि, श्यामा देवी ने भी कुछ घंटे बाद अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया. परिवार में केवल मृतक गंगा सिंह का पोता बचा है. वह स्कूल गया हुआ था. स्कूल की छुट्टी होने के बाद पोता घर आया तो अंदर का नजारा देख उसकी चीख निकल गई. चीख सुन आस-पड़ोस के लोग आए और उनके भी होश उड़ गए, इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

फॉरेंसिक टीम, एसपी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर

सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. वहीं घटना की गंभीरता को देखते मौके पर एटा एसपी श्याम नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. फिलहाल घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की जा रही है. फॉरेंसिक टीम मौजूद है. कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल हैं. कैसे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर हमलावर बड़े आराम से फरार हो गए.