32 साल छोटी पत्नी के किए टुकड़े-टुकड़े, रोज जलाता था एक-एक अंग, नीले बक्से के चलते पकड़ा गया पति
रेलवे के रिटार्यड कर्मचारी राम सिंह ने अपनी तीसरी पत्नी प्रीति(32 साल) का मर्डर कर दिया. फिर शव को नीले बक्से में रखकर जला दिया.इसके बाद शव की राख और अवशेषों को बोरियों में भरा. इसे अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाने की कोशिश रहा था. इस दौरान एक टैक्सी ड्राइवर की सतर्कता के चलते पकड़ा गया.
झांसी में सनसनीखेज वारदात सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने से 32 साल छोटी पत्नी की हत्या कर दी. फिर उसकी लाश कर टुकड़े किए. एक-एक कर उसे जलाया. आरोपी शख्स रेलवे का रिटार्यड कर्मचारी था. उसकी उम्र 64 साल है. सबसे बड़ी बात जिस महिला की उसने हत्या की वह उसकी तीसरी बीवी थी. आरोपी की यह तीसरी शादी थी. वह दो शादियां पहले भी कर चुका है.
पुलिस जांच के मुताबिक राम सिंह ने अपनी तीसरी पत्नी प्रीति(32 साल) की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नीले बक्से में रखकर जला दिया. इसके बाद शव की राख और अवशेषों को बोरियों में भरा. फिर इसे अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी. इस कोशिश में राम सिंह की दूसरी पत्नी और उसकी बीवी साथ दे रही थी. लेकिन इस दौरान बक्से को दूसरी पत्नी के यहां भेजा जा रहा था, लेकिन टैक्सी चालक की सतर्कता सारा मामला खुलकर सामने आ गया.
टैक्सी चालक को हुआ सबसे पहले शक
दरअसल, आरोपी राम सिंह ने एक टैक्सी चालक को एक बक्सा पहुंचाने के लिए हायर किया. इस दौरान बक्से से तेज बदबू आ रही थी. ऐसे में उसे कुछ संदिग्ध होने का शक हुआ. उसने इसकी जानकारी सीपरी बाजार थाना पुलिस को दी. चालक की सूचना पर पुलिस रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह के मकान पर पहुंची.
पुलिस ने बक्सा खोल देखा तो रह गई सन्न
पुलिस ने जब राम सिंह के बेटे नितिन पूछताछ की. नितिन यादव ने बताया कि पिता राम सिंह रेलवे से रिटार्यड हैं. वह सीपरी बाजार के बृम्ह नगर इलाके में किराये के मकान में रहते थे. प्रीति नाम की महिला भी बीते कुछ वर्षों से उनके साथ रह रही थी. नितिन ने बताया वह यह बक्सा पिता के मकान से उठाकर लाया था.नितिन की बातों से पुलिस को भी मामला संदिग्ध लगा. ऐसे में जब पुलिस बक्से का ताला तोड़ घर के अंदर घुसी तो अंदर के हालात देख सन्न रह गई. बक्से के भीतर जली हुई हड्डियां और मानव शव के अवशेष बरामद हुए.
प्रीति पैसों की कर रही थी मांग
एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राम सिंह की पत्नी गीता ने बताया कि वह राम सिंह की दूसरी पत्नी है, जबकि प्रीति को राम सिंह ने तीसरी पत्नी के रूप में किराये के मकान में रखा था. आरोप है कि प्रीति लगातार रुपयों की अवैध मांग कर रही थी, जिससे तंग आकर राम सिंह ने उसकी हत्या कर दी.