ग्रेटर नोएडा: 10 साल की बच्ची से मारपीट और जबरन मजदूरी… CRPF जवान और उसकी पत्नी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक CRPF जवान और उसकी पत्नी पर बाल शोषण और ज़बरदस्ती घरेलू मज़दूरी का आरोप लगा है. दोनों ने 10 साल की बच्ची के साथ क्रूरता से मारपीट भी की. पुलिस ने आरोपी जवान और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्रेटर नोएडा में CRPF जवान और उसकी पत्नी की क्रूरता Image Credit:

ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से बर्बरता और मारपीट की घटना सामने आई है. एक CRPF जवान ने बच्ची को अपने सरकारी आवास में रखकर उससे ज़बरन घरेलू काम करवाया और मारपीट की. पुलिस ने आरोपी जवान और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद CRPF ने जवान को निलंबित भी कर दिया है.

यह मामला बाल शोषण और जबरन श्रम का गंभीर उदाहरण है. CRPF जवान अपनी रिश्तेदारी की 10 साल की बच्ची को बिना किसी विभागीय अनुमति और अधिकारियों को सूचना दिए काम के लिए रखा. आरोप है कि बच्ची के साथ कई दिनों तक मारपीट की गई जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. बच्ची को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

अस्पताल में भर्ती होने से CRPF जवान की पोल खुली

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ में तैनात कांस्टेबल तारिक खान और उसकी पत्नी रिया खातून उसे अपने सरकारी आवास का साफ सफाई का काम करवाते थे. काम न करने पर उसके साथ मारपीट तक की जाती थी. देर रात भी उसके साथ मारपीट की गई. उसकी हालत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

नाबालिक से जुड़ा मामला होने के चलते तुरंत अस्पताल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के परिजनों से संपर्क कर उनकी शिकायत के आधार पर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बच्ची के पिता ने करीब 1 साल पहले उसकी मां को तलाक दे दिया था. मां की भी कुछ दिमागी हालत ठीक नहीं है.

सीआरपीएफ की सख्त कार्रवाई जवान निलंबित

एडिशनल डीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि बच्ची की मां ने आरोपी पति-पत्नी को नाबालिग को अपने पास रखने और उसकी परवरिश करने की मदद मांगी थी. 40 दिन पहले ही तौकीर और उसकी पत्नी रिया खातून उसको अपने सरकारी आवास सूरजपुर लेकर आए थे, जहां एक सप्ताह रखने के बाद उसे घरेलू काम और मारपीट की जाती थी.

सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो तत्काल प्रभाव से जवान को निलंबित कर दिया. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. फिलहाल नाबालिग बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि बच्ची की काउंसलिंग कराई जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.