फिरोजाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली
फिरोजाबाद में दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. उसके कब्जे से हथियार बरामद हुए हैं. यूपी की महिला फोर्स और रसूलपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है.
फिरोजाबाद में रविवार देर शाम दुष्कर्म आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. योगी सरकार की महिला फोर्स और रसूलपुर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस के अनुसार, यह वही आरोपी है जिसने हाल ही में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता के परिजनों ने रसूलपुर थाने में इसकी शिकायत की थी. आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हआ था. मुठभेड़ में घायल पर आरोपी लंगड़ाते नजर आया, उसे अस्पताल भेजा गया है.
फतेहाबाद रोड पर घेराबंदी कर दबोचा गया
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे थाना रसूलपुर पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी को पकड़ने के लिए बरी चौराहा, फतेहाबाद रोड पर घेराबंदी की गई. इस दौरान आरोपी भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी इसके जवाब में फायरिंग की, जिसमें आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया. आरोपी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इस कार्रवाई में महिला पुलिस टीम और रसूलपुर थाना शामिल थी.
आरोपी का एक लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी का नाम संतोष पुत्र लाल सिंह है. वह थाना लाइनपार के ओमनगर कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी संतोष पर दुष्कर्म, हत्या, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सोनभद्र में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, 5 गिरफ्तार; एक के पैर में लगी गोली