दुल्हन ने किया कांड, दूल्हे पर लगा मर्डर केस; फिर हुआ ऐसा खुलासा… पानी-पानी हो गई सास

गाजीपुर में एक दुल्हन शादी के कुछ दिन बाद अचानक लापता हो गई. इसके बाद उसकी मां ने दूल्हे व ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पता चला कि दुल्हन मृत नहीं, बल्कि अपने प्रेमी संग ग्वालियर में थी. सर्विलांस से सच सामने आने पर दूल्हे के परिवार को बड़ी राहत मिली, जो दहेज हत्या के झूठे आरोप में फंसने वाले थे.

प्रेमी के साथ मिली दुल्हन Image Credit:

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक दुल्हन शादी के बाद अचानक से लापता हो गई. जानकारी होने पर दुल्हन की मां थाने पहुंची और अपने दामाद और सास ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन मामले की जांच के दौरान संदेह की सूई दूसरी ओर घूमती नजर आई. ऐसे में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि जिस दुल्हन की हत्या का आरोप है, वह ना केवल जिंदा है, बल्कि अपने प्रेमी के साथ ग्वालियर में मौजूद है.

इस जानकारी के बाद पुलिस टीम ग्वालियर पहुंची और दुल्हन को हिरासत में लेकर गाजीपुर वापस लौटी है. पुलिस की पूछताछ में इस दुल्हन ने बताया कि वह हाईस्कूल की परीक्षा दे रही थी, उसी समय उसकी मुलाकात उसके प्रेमी से हुई और दोनों में प्यार हो गया. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन उसके घर वालों ने जबरन उसकी शादी दूसरी जगह कर दी. ऐसे में एक दिन मौका देखकर उसने अपने प्रेमी को बुलाया और घर से फरार हो गई. यहां से दोनों भागकर ग्वालियर चले गए और दोनों एक साथ रहने लगे थे.

ग्वालियर में प्रेमी संग मिली दुल्हन

सादात थानाक्षेत्र के बरहपार भोजूराय का है. इधर, दुल्हन की मां ने पति, सास, ससुर सहित 6 लोगों को खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज करा दिया. चूंकि शव नहीं मिला था, इसलिए पुलिस ने मामला दर्ज करने के बावजूद आरोपी पति और उसके घरवालों की गिरफ्तारी नहीं की थी और मामले की जांच जारी रखी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दुल्हन जिंदा है और ग्वालियर में है. मामले की जांच कर रहे सीओ सैदपुर ने तत्काल एक टीम ग्वालियर भेजा. इस टीम ने दुल्हन को बरामद गाजीपुर की अदालत में पेश किया है.

दूल्हे ने राहत की सांस

दुल्हन के जिंदा मिलने की खबर पर खानपुर के हथौड़ा निवासी पति राजेंद्र, सास कमली देवी, ससुर फूलचंद, देवर मुन्ना, ननद रेनू व आकाश को बड़ी राहत मिली है. इन्होंने बताया कि उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई थी, जबकि उन्हें इस मामले में कुछ पता ही नहीं था. राजेंद्र ने बताया कि उसकी शादी 6 जून 2023 को हुई थी. अब मामले का खुलासा होने के बाद दुल्हन की मां शर्मसार नजर आई. पहले उसने आरोप लगाया था कि दहेज में बाइक न मिलने पर बेटी की हत्या हुई है. हालांकि अब उसने माफी मांगी है. हालांकि पुलिस इस मामले में दहेज हत्या के मामले में फंसाने का मुकदमा चलाने की तैयारी कर रही है.

Latest Stories