दहेज उत्पीड़न मामले की जांच करने वाला दरोगा ही निकला हत्यारा, हमीरपुर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी

हमीरपुर में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझ गई है. दहेज उत्पीड़न केस की जांच कर रहे दरोगा ने ही विवाहिता की हत्या की थी. जांच के दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. एक विवाद के बाद दरोगा ने महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने लगा दिया.

हमीरपुर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी Image Credit:

यूपी के हमीरपुर में 4 दिनों पहले सड़क किनारे एक महिला की नग्न लाश मिली थी. उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क किनारे खाई में फेंक दिया गया था. शव से आंख गायब थी और सिर की हड्डी टूटी हुई थी. अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. महिला की हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि प्रेमी दरोगा ने ही की थी.

मृतका महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. मौदहा कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड पर 13 नवंबर की सुबह महिला का नग्न शव खाई में पड़ा मिला था. महिला का पति से दहेज उत्पीड़न का केस लड़ रही थी. इस बीच केस की जांच कर रहे दरोगा से उसका प्रेम-प्रसंग चलने लगा था.

जांच में दरोगा का कारनामा खुल कर आया सामने

मौदहा कोतवाली क्षेत्र में हुए इस मर्डर ने सभी को सन्न कर दिया था. घटनास्थल पर सड़क से करीब 20 मीटर तक खून बिखरा हुआ था, शव को कुत्ते नोच कर खा रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाते हुए मामले की जांच शुरू की थी. यह एक ब्लाइंड मर्डर का मामला था. मृतका के भाइयों ने शव की पहचान की थी.

साथ ही अपनी बहन की हत्या का आरोप बहनोई और एक दरोगा पर लगाया था. पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी की मदत से मामले की तह तक पहुंची तो महिला का प्रेमी दरोगा ही कातिल निकला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो दरोगा का कारनामा खुल कर सामने आ गया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी दरोगा को सलाखों के पीछे भेजा गया

एसपी हमीरपुर दीक्षा शर्मा की माने तो दरोगा अंकित मृतका किरण को लेकर घुमने के लिए अपनी गाड़ी से निकला था. इसी दौरान दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया. आक्रोशित दरोगा ने किरण के सर पर लोहे की रॉड से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना का रूप बदलने के लिए शव को निर्वस्त्र का सड़क के पास खाई में फेक दिया.

आरोपी दरोगा के पास से हत्या में इस्तेमाल रॉड भी बरामद किया गया. मृतका के भाई सतीश कुमार ने बताया कि उनकी बहन किरण का पति विनोद से दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा था. मामले की विवेचना थाना कबरई में तैनात दरोगा अंकित कर रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था. आरोपी दरोगा को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

Latest Stories

3 साल से लंदन में मदरसा टीचर, फिर आजमगढ़ में हर साल कैसे लगा इंक्रीमेंट? गिर सकती है इन DMO पर गाज

भारी पड़ेगी सड़क पर रंगबाजी! मर्डर की तरह होगी एक्सिडेंट केस, UP के जिले में लागू हुआ आदेश

अपनी ही बहन-बेटियों संग… समझाने पर भी नहीं माना बेटा, गुस्से में पिता ने दोस्तों के साथ मिलकर घोंट दिया गला

दिल्ली का युवक आगरा में बना फर्जी विधायक, होटल में 18 दिन फ्री में जमाया डेरा; अब गिरफ्तार

शाहजहांपुर में विधवा के साथ हैवानियत, दबंगों ने निर्वस्त्र कर गली में घुमाया; पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी

बॉयफ्रेंड से बात करती बीवी! नजर रखने के लिए पति ने बेडरूम से टॉयलेट तक लगवा दिए कैमरे, फिर जो हुआ…