हमीरपुर में फंदे से लटका मिला विकलांग पति का शव, सुसाइड नोट में पत्नी और साले पर हत्या का आरोप

ये मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अतरार गांव का है. जहां मामूली विवाद पर पत्नी ने अपने भाइयों और मां के साथ मिलकर विकलांग पति की बेदर्दी से पिटाई कर दी. जिसके बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना ने सभी को चौंका दिया है. मामूली विवाद के बाद पत्नी ने अपने भाइयों और मां के साथ मिलकर पति की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं बीच बचाव करने आई मां को भी पीट दिया. इस बेइज्जती से क्षुब्ध होकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

मामला जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अतरार गांव का है, जहां रहने वाले दिनेश सोनकर का 2020 में कानपुर नगर के घाटमपुर तहसील में रहने वाले कपूरी से विवाद हो गया था. दिनेश दोनों पैरों से दिव्यांग था, इस दिव्यांगता के चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. कल विवाद होने पर उसकी पत्नी कपूरी ने अपनी मां माया देवी और भाई सोनू को अपने घर बुला लिया.

इसके बाद दिनेश की पत्नी ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया. इतने में दिनेश को पिटता देख दिनेश की मां ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सभी ने मिलकर उसे भी पीटा और कपूरी को लेकर अपने घर चले गए, जिसके बाद आज दिनेश का शव फंदे से लटका मिला. दिनेश अपनी पत्नी के भाई के घर आने पर विरोध करता था.

मृतक के भाई ने क्या कुछ कहा?

मृतक के भाई निर्मल के अनुसार, उसकी भाभी कपूरी का भाई एक लड़की का अपहरण करके यहां लाया था, जिसका मृतक दिनेश ने विरोध किया था और उसे तुरंत घर से निकल जाने को कहा था. दिनेश पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता था. इससे कपूरी नाराज था और पिछले दो दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. कल भी बड़ा विवाद हुआ था. कपूरी ने अपनी मां और भाई को बुलाकर दिनेश की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस अपमान से क्षुब्ध होकर दिनेश ने आत्महत्या कर ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

सुसाइड नोट में पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

दिनेश का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीओ मौदहा विनीता पहल के अनुसार, दिनेश के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण पत्नी और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करना और मारपीट करना बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.