हापुड़ में मारा गया बिहार में 50000 का इनामी डबलू यादव, बेगूसराय में ‘हम’ नेता की हत्याकर यूपी में काट रहा था फरारी
बिहार में 50 हजार के इनामी बदमाश डबलू यादव को यूपी एसटीएफ ने पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया है. यह बदमाश यूपी में फरारी काट रहा था. एसटीएफ के मुताबिक यह हापुड़ में किसी वारदात की फिराक में था.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ की टीम ने बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया है. बिहार में 50 हजार का इनामी यह बदमाश हापुड़ में किसी वारदात की फिराक में था. इसी दौरान सटीक इनपुट के आधार पर यूपी एसटीएफ की टीम ने उसकी घेराबंदी कर दी. खुद को घिरा देख इस बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की.
वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इस बदमाश के ऊपर फायरिंग की. इस दौरान एक गोली लगने से वह जमीन पर गिरा. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक हम नेता की हत्या के बाद से ही बिहार पुलिस ने इस बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस इस बदमाश की तलाश कर ही रही थी कि उसकी हापुड़ में मौजूदगी की सूचना मिली.
संयुक्त टीम ने दिया ऑपरेशन को अंजाम
इस सूचना को बिहार पुलिस ने यूपी एसटीएफ को शेयर किया. फिर यूपी एसटीएफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर इस बदमाश के लोकेशन पर दबिश दी गई. इस दौरान पुलिस को देखकर डबलू यादव ने फायरिंग शुरू कर दी. चूंकि पुलिस इस बदमाश को जिंदा पकड़ना चाहती थी, इसलिए उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया. बावजूद इसके, जब डबलू यादव ने हथियार नहीं डाला तो यूपी एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया है.
हम नेता को अगवा कर किया था मर्डर
बिहार पुलिस के मुताबिक हाल ही में इस बदमाश ने बेगूसराय में हम पार्टी के नेता को अगवा किया था और बाद में उसकी हत्या कर फरार हो गया था. उसके बाद से ही इस बदमाश की लोकेशन यूपी में मिल रही थी. सोमवार की अल सुबह इस बदमाश की लोकेशन हापुड़ में मिली. इसके बाद बिहार पुलिस ने यूपी एसटीएफ से संपर्क किया और आनन फानन में टीम बनाकर इस बदमाश की घेराबंदी की थी.
हापुड़ से तेजेंद्र सिंह की रिपोर्ट



