थाने में दी थी भैंस चोरी की शिकायत, जांच को आए सिपाही ने किया पत्नी से रेप; हरकत देख सदमे में आया किसान…चौकी के बाहर लगाई फांसी
हरदोई में एक पुलिस कांस्टेबल ने किसान की पत्नी के साथ रेप किया. इसे देखकर सदमे में आए किसान ने पुलिस चौकी के बाहर सुसाइड कर लिया है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. मामला तूल पकड़ते देख हरदोई पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

जनता की सेवा में तत्पर उत्तर प्रदेश ने हरदोई में एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है, जिससे पूरा महकमा ही शर्मसार हो उठा है. यहां एक मामले की जांच करने आए पुलिस कांस्टेबल ने पीड़ित की पत्नी को ना केवल डराया धमकाया, बल्कि उसके साथ बलपूर्वक रेप भी किया. इस घटना को देख पीड़िता का पति सदमे में आ गया और उसने पुलिस चौकी के बाहर फांसी लगाकर जान दे दी. फांसी लगाने से पहले युवक ने दीवार पर ही वारदात की कहानी बयां करते हुए सुसाइड नोट लिख दिया.
मामला हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र में हरसिंगपुर गांव का है. इस गांव में रहने वाले एक किसान ने पिछले दिनों भैंस चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला जांच के लिए हरिहरपुर चौकी में भेज दिया गया. यहां चौकी इंचार्ज ने मामले की जांच की जिम्मेदारी यहां तैनात कांस्टेबल शेष कुमार को दी गई थी. आरोप कांस्टेबल शेष कुमार ने मामले की जांच करते हुए पीड़ित के घर पहुंचा और किसान तथा उसकी पत्नी को हड़काने लगा. यही नहीं, आरोपी कांस्टेबल ने उन्हें डरा धमकाकर किसान की पत्नी के साथ रेप भी किया.
दीवार पर लिखा सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद भी आरोपी ने कई बार किसान के घर पहुंच कर इस वारदात को दोहराया. उधर, कांस्टेबल की इन हरकतों को देखकर किसान सदमे में आ गया और थाने में शिकायत दी. इस शिकायत पर कोई एक्शन नहीं हुआ तो परेशान होकर उसने चौकी की दीवार पर सुसाइड नोट लिखा और वहीं पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जैसे ही उसके सुसाइड की खबर थाने पहुंची, महकमे मं हड़कंप मच गया. आनन फानन में विभाग के आला अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की.
आरोपी कांस्टेबल को जेल भेजा
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर आरोपी कांस्टेबल शेष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है. जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इसी के साथ एसपी हरदोई ने आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ने भी पुलिस की पूछताछ में पूरा घटनाक्रम बयां किया है.



