‘पति ने बीजेपी नेता के साथ मिलकर किया किडनैप, फिर रेप की कोशिश’, पत्नी का आरोप

बरेली जिले के फरीदपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पति ने भाजपा नेता के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी को पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा. महिला का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया. महिला ने अपने पति, बीजेपी नेता समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर इलाके में एक महिला का अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने पति अरविंद यादव और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव समेत चार लोगों पर आरोप लगाते हुए गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसे जबरन कार में बैठाया गया और सुनसान मकान में ले जाकर पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया.

स्कूटी सर्विस के दौरान अपहरण, पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा

महिला का आरोप है कि एक जून की सुबह वह अपनी स्कूटी की सर्विस कराने इज्जतनगर से निकली थी. जैसे ही वह फरीदपुर के मंदिर रोड पर पहुंची तो उसके पति अरविंद यादव, भाजपा नेता प्रदीप यादव और दो अन्य लोगों ने उसे जबरन कार में खींच लिया. इसके बाद उसे सुनसान मकान में ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया. महिला का आरोप है कि वहां उसके साथ लगातार गाली-गलौज, मारपीट की गई और भाजपा नेता ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. महिला का आरोप है कि उसका पति काफी समय से उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था और जब उसने मना किया तो इस घटना को अंजाम दिया गया.

ऑडियो वायरल हुआ, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

घटना के बाद जब महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने पहले तो उसकी शिकायत लेने से मना कर दिया. लेकिन जब महिला ने भाजपा नेता प्रदीप यादव का धमकी और गाली-गलौज वाला ऑडियो वायरल किया तो मामला बढ़ गया. ऑडियो में प्रदीप महिला को गाली-गलौज करते और सबक सिखाने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अनुराग आर ने खुद संज्ञान लिया और फरीदपुर पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए. पूरी घटना में एफआईआर दर्ज की गई जिसमें चारों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376/511 (बलात्कार का प्रयास), 366 (अपहरण), 342 (बंधक बनाना), 504 गाली-गलौज और 506 धमकी के तहत आरोप लगाए गए हैं.

पहले भी विवादों में रहे हैं भाजपा नेता

प्रदीप यादव का नाम पहले भी विवादों में रहा है. वर्ष 2022 में उन पर एक गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर चलवाने का आरोप लगा था, जिसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदीप अक्सर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर दबाव बनाते हैं और विरोध करने वालों को धमकाते हैं. वहीं, इस मामले में भाजपा संगठन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. जब प्रदीप यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन बंद मिला. महिला ने मांगी सुरक्षा, गिरफ्तारी की संभावना पीड़िता ने अपनी सुरक्षा की मांग की है. उसका कहना है कि उसे आरोपियों से जान का खतरा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और सूत्रों का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा, राजनीतिक प्रभाव और पुलिस की प्राथमिक कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.