चोरों ने पहले की शराब-सैंडविच पार्टी, फिर उड़ाया 26 लाख का माल; हैरान कर देगी बैंक मैनेजर के घर चोरी की कहानी
कानपुर में एक बैंक मैनेजर के घर चोरी का मामला सामने आया है. चोरी करने के लिए घर में घुसे चोरों ने पहले शराब और सैंडविच का लुत्फ उठाया, फिर 26 लाख रुपये का माल चुराकर फरार हो गए. पुलिस ने 155 CCTV कैमरे खंगालने के बाद दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बैंक मैनेजर के घर में हैरतंगेज तरीके से चोरी का मामला सामने आया है. चोरी के इरादे से बैंक मैनेजर के घर में घुसे चोरों ने पहले इत्मीनान से बैठकर सैंडविच खाया और शराब पीया. करीब घंटे बाद चली इस पार्टी के बाद चोरों ने घर में रखे 26 लाख रुपये कीमत का माल समेटा और वहां से फरार हो गए. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए काफी मशक्कत की. करीब 155 सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले. फिर एक कैमरे में मिली संदिग्ध फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की गिरफ्तारी हो सकी है.
मामला कानपुर में रतनलाल नगर का है. यहां रहने वाले बैंक मैनेजर इंदरप्रीत चावला के बंद पड़े घर से पिछले दिनों चोरी हुई थी. जानकारी होने पर घर पहुंचे इंदरप्रीत चावला ने पुलिस को मौके पर बुलाकर पंचनामा कराया और पुलिस को तहरीर में दावा किया कि चोर उनके घर से 26 लाख रुपये का माल समेट ले गए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. मोबाइल नेटवर्क डंप चेक किया, घर के आसपास लगे करीब 155 सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले.
ब्रांडेड शराब देखकर खिल गए थे चेहरे
इसी बीच एक कैमरे में दो संदिग्ध युवक जाते नजर आए. पुलिस ने इन दोनों की पहचान की और संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान पकड़े गए दोनों चोरों ने जो खुलासा किया, वह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कई दिन से वह चोरी करने के लिए अलग अलग इलाकों में रैकी कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें बैंक मैनेजर का घर दिखा, जिसमें गेट पर ताला लगा था. इसके बाद वह बाउंड्री वाल कूद कर घर में घुसे और आलमारी खोलते ही उन्हें ब्रांडेड शराब और फ्रिज में सैंडविच मिल गई. इसके बाद चोरों ने वहीं बैठकर पहले खूब सैंडविच खाई और शराब पी.
ऐसे हुई चोरों की गिरफ्तारी
इसके बाद चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला. इस दौरान आलमारी आर बेड में रखे कीमती सामान समेट लिए और फिर बाउंड्री वॉल के रास्ते ही कूद कर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों की पहचान दबौली गांव में रहने वाले छोटू उर्फ करिया और बिधनू के जमरई दलनपुर में रहने वाले बब्बी सिंह उर्फ कुलदीप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक इन चोरों की फुटेज की पहचान एक ठेका संचालक ने की. बताया कि दोनों अक्सर वहां शराब लेने आते हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ लिया.