फोन कर कर्मचारी को बुलाया, हुई मौत तो अस्पताल में छोड़ कर हो गए फरार; 2 पूर्व MLA समेत 5 पर केस

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक संदिग्ध हत्या के मामले में दो पूर्व विधायकों सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक के बेटे की तहरीर के अनुसार, आरोपियों ने फोन पर गाली-गलौज कर मृतक को बुलाया और उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है.

यूपी पुलिस (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के जालौन में हत्या का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. इस मामले में मृतक के बेटे ने दो पूर्व विधायकों समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. इनमें एक आरोपी कांग्रेस के तो दूसरे बसपा के टिकट पर विधायक रहे हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला जालौन के कोंच थाना क्षेत्र का है. इस घटना के बाद जिले का राजनीतिक माहौल गर्मा गया है.

पुलिस के मुताबिक शनिवार को यहां घमूरी गांव में रहने वाले 45 वर्षीय जितेंद्र कुमार अहिरवार का शव मिला था. यह शव कोई व्यक्ति कार से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया. इसके बाद जितेंद्र के ही मोबाइल फोन से उनके बेटे नितिन को फोन किया और कहा कि उसके पिताजी अस्पताल में हैं, आकर देख लो. इस सूचना के बाद जितेंद्र के परिजन अस्पताल पहुंचे. वहां पता चला कि जितेंद्र की मौत हो चुकी है.

कॉल डिटेल में सामने आए विधायकों के नाम

परिजनों को पूरा मामला संदिग्ध लगा तो मृतक जितेंद्र के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई. इसमें पता चला कि 9 अगस्त की शाम 4:52 बजे कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार ने फोन कर जितेंद्र के साथ गाली-गलौज की थी. इसके बाद उन्हें जालौन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बुलाया था. इसके कुछ ही देर बाद यानी 4:55 बजे पूर्व बसपा विधायक अजय कुमार अहिरवार के पुत्र अमन सिंह उर्फ निक्की ने भी फोन कर जितेंद्र के साथ गाली गलौज किया और धमकी दी थी.

पांच लोग पुलिस की हिरासत में

परिजनों के मुताबिक इनके अलावा, अमित नामक व्यक्ति ने भी फोन पर अपशब्द कहे थे और पेट्रोल पंप पर आने को कहा था. मृतक के बेटे नितिन कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि इन सभी लोगों ने मिलकर उसके पिता की हत्या की है. कोंच के क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. अभी तक पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस हर संभावित एंगल पर मामले की जांच कर रही है.