झांसी में लव स्टोरी का खौफनाक अंत, नदी किनारे प्रेमी, पहाड़ी पर प्रेमिका की मिली लाश

झांसी में तीन दिन में दो लाशें मिलने से हड़कंप मच गया है. चौंकाने वाली बात है कि दोनों लाशें प्रेमी और प्रेमिका की बताई जा रही है. प्रेमिका की लाश पहाड़ी पर और प्रेमी का खून से लथपथ शव नदी किनारे मिली. पुलिस हत्या की आशंका पर जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां तीन दिन के अंदर दो लाशें मिलने से हड़कंप मच गया है. इस घटना ने न सिर्फ गांव बल्कि पूरे इलाके को सन्न कर दिया है. प्रेमिका की लाश पहाड़ी पर और प्रेमी की लाश नदी किनारे मिली है. पुलिस के शक की सुई सीधी-सीधी इश्क के दुश्मनों की तरफ घूम रही है.

तीन दिन के अंतराल में दो अलग-अलग स्थानों से प्रेमी और प्रेमिका के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस भी इस दर्दनाक मोहब्बत के अंत के रहस्य से पर्दा उठाने में जुट गई है. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. ये घटना झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव की है.

जंगलों के बीच पहाड़ी पर मिली प्रेमिका की लाश

चंद्रपुरा गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने गांव की ही पहाड़ी पर 18 वर्षीय युवती पुत्तों का शव संदिग्ध हालत में पड़ा देखा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेर लिया. शव की हालत देख ग्रामीणों के बीच कानाफूसी शुरू हो गई. क्या ये हत्या है, या किसी और वजह से मौत हुई?

दो दिन पहले प्रेमी का खून से लथपथ मिला था शव

इससे ठीक दो दिन पहले, झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुढा में नदी किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. पहचान होने पर मृतक का नाम विशाल सामने आया, जो टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पथराई का रहने वाला था. विशाल की मौत ने ही कहानी का पहला पन्ना खोला था, अब प्रेमिका की लाश ने इसे दर्दनाक प्रेमकथा में बदल दिया.

इश्क के दुश्मनों को यह प्रेम बर्दाश्त नहीं हुआ?

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि विशाल और पुत्तों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. इस रिश्ते की भनक दोनों के परिजनों को लग चुकी थी. कुछ समय पहले दोनों घर से भाग भी गए थे, जिसकी शिकायत गरौठा पुलिस में दर्ज कराई गई थी. लेकिन शायद उनके इश्क के दुश्मनों को यह प्रेम बर्दाश्त नहीं हुआ.

तीन दिन में अलग-अलग स्थानों से दो लाश मिलने से इलाके में मातम छाया है. पुलिस को हत्या की आशंका गहरी हो गई है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया कि दोनों मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी.