‘तुम अश्लील वीडियो देख रहो हो, जेल जाओगे’, फर्जी क्राइम ब्रांच बनकर ऐसे करते थे ठगी

कानपुर में फर्जी क्राइम ब्रांच के जरिए ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक गैंग अश्लील वीडियो देखने के नाम पर लोगों को डराता था और इसके बाद पैसों की वसूली की जाती थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि इस गैंग के लोग 10 वीं तक भी पढ़े-लिखे नही हैं, फिर भी ये हाइली एजुकेटेड लोगों को ठग रहे थे.

4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ शातिर ठग खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर लोगों से पैसे वसूल करते थे. पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफास करते हुए कार्रवाई की है. ये लोग फोन करके लोगों को इंटरनेट से पोर्न वीडियो देखने के नाम पर डराते थे और उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर पैसों की डिमांड करते थे. डर के मारे कई लोग, ठगों के अकाउंट में पैसे भी भेज देते थे.

ऐसे हुआ खुलासा

ये मामला तब सामने आया जब इसे लेकर सरकार के NCRP पोर्टल पर दर्जनों शिकायतें दर्ज हुईं. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्हें क्राइम ब्रांच अधिकारीयों का फोन आता है और अश्लील वीडियो देखने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जाती है. इसके साथ ही पीड़ितों ने बताया कि उनसे पैसे भी वसूल किए गए हैं.

पुलिस ने कार्रवाई

पुलिस ने मामले की जांच की जांच की तो पाया कि क्राइम ब्रांच की तरफ से ऐसी कोई फोन कॉल्स नही की गई हैं. इसके बाद पुलिस की तफ्तीश में इस गैंग का भांडा फूट गया. मामले में कुल 6 आरोपियों के नाम सामने आए, जिनमें से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है. खास बात यह है कि इन शातिर ठगों में से 2 लोग ही 6 वीं और 7 वीं तक पढ़े-लिखे हैं, लेकिन इनकी चालाकी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि ये लोग वेल- एजुकेटेड लोगों को भी अपने चंगुल में फंसा ले रहे थे.

ऐसे मामलों में क्या करें

डीसीपी क्राइम कासिम आब्दी ने बताया कि इसे लेकर अब तक 66 शिकायतें मिली हैं, जिनमें लोगों को फोन कॉल के जरिए डराकर ठगा गया है. आरोपियों की पहचान सर्विलांस के जरिए की गई और गिरोह का सरगना शिवम वर्मा को भी पकड़ा गया है. हांलाकि गिरोह के दो लोग अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी फर्जी कॉल से न डरें. किसी संदिग्ध फोन कॉल की शिकायत के लिए साइबर क्राइम की हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करने की बात कही गई है.